
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सारे एक्टर-एक्ट्रेस ऐसे हुए हैं, जिन्हें लीड रोल तो नहीं मिला लेकिन सपोर्टिंग एक्टर के रूप में भी इन्होंने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी और आज भी उन्हें उनके किरदारों के लिए जाना जाता हैं. ठीक इसी तरह से शोले की मौसी बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे फेमस मौसी बनीं, जिन्होंने कभी लीड रोल नहीं किया, लेकिन मौसी, दादी, नानी के रोल में वह बड़े पर्दे पर छा गईं और 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. तो चलिए आज आपको बताते हैं उन्हीं दिग्गज एक्ट्रेस लीला मिश्रा के बारे में.
सिर पर पल्लू लेकर सेट पर पहुंचती थीं लीला मिश्रा
बॉलीवुड एक्ट्रेस लीला मिश्रा फिल्मों में किसी भी मर्द एक्टर को छूती तक नहीं थीं. यहां तक की पत्नी की भूमिका निभाने के लिए भी वह किसी को टच नहीं करती थीं. इसी वजह से डायरेक्ट उन्हें आंटी, पड़ोसी या मौसी का किरदार देते थे. बताया जाता है कि लीला मिश्रा जब पहली बार सेट पर पहुंची थीं, तो उनके सिर पर पल्लू था, जिसे देखकर लोगों ने मजाक भी बनाया था. उन्होंने डायरेक्टर से रोमांटिक सीन करने को साफ मना कर दिया था.
बताया जाता है कि 1936 में फिल्म होनहार में उन्हें लीड एक्ट्रेस का रोल मिला, जहां उन्हें हीरो के साथ रोमांटिक सीन करना था, लेकिन लीला मिश्रा ने साफ इनकार कर दिया. इसके बाद 18 साल की उम्र में ही उन्हें मां का रोल ऑफर होने लगा. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया.
लीला मिश्रा की शादी 12 साल की उम्र में राम प्रसाद मिश्रा से हुईं, जो एक चाइल्ड आर्टिस्ट थे. 17 साल की उम्र में उनके दोनों बच्चों का जन्म हुआ. लीला मिश्रा आज हमारे बीच नहीं हैं, 17 जनवरी 1988 को उनका निधन हो गया था. 80 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. बताया जाता है कि हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हुआ था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं