विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2021

समीषा के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं शिल्पा शेट्टी, बेटी की क्यूटनेस ने जीता फैंस का दिल

जब शिल्पा शेट्टी की प्यारी-सी बेटी समीषा के साथ उनका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया तो फैंस ने जमकर अपना प्यार बरसाया. शिल्पा की बेटी समीषा मां की उंगली पकड़कर एयरपोर्ट पर जाती नजर आईं.

समीषा के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं शिल्पा शेट्टी, बेटी की क्यूटनेस ने जीता फैंस का दिल
बिटिया समीषा के साथ आईं नजर शिल्पा शेट्टी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड स्टार्स के मासूम बच्चों की एक झलक पाने के लिए फैंस बहुत ही एक्साइटेड रहते हैं. ऐसे में जब शिल्पा शेट्टी की प्यारी-सी बेटी समीषा के साथ उनका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया तो फैंस ने जमकर अपना प्यार बरसाया. शिल्पा की बेटी समीषा मां की उंगलियां पकड़कर एयरपोर्ट पर जाती नजर आईं.  इस वीडियो में समीषा ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. 

बेटी के साथ शिल्पा शेट्टी के इस वीडियो में मां-बेटी व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं. शिल्पा ने व्हाइट कलर की स्वेट शर्ट के साथ ब्लैक पैंट पहनी हुई है. वहीं बेटी समीषा ने व्हाइट कलर का फुल स्लीव टॉप और पैंट पहनी हुई है. समीषा की क्यूट-सी दो चोटियां और उनके चेहरे की प्यारी-सी स्माइल लोगों को बहुत पसंद आ रही हैं. शिल्पा ने बेटी का हाथ पकड़े हुए एयरपोर्ट पर कई सारी तस्वीरें खिंचवाई और अब ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

इस वीडियो पर कमेंट करते हुए फैन्स नन्ही समीषा की खूब तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'ये बहुत ही प्यारी है और अपने पिता की तरह दिखती है.' वहीं ढेरों फैंन ने समीषा के लिए क्यूटी और लिटिल एंजल जैसे कमेंट्स किए हैं. फैंस इस वीडियो पर जमकर लाइक्स बरसा रहे हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो शिल्पा शेट्टी जल्द ही रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट' में जज के तौर पर नजर आने वाली हैं. खबरों के अनुसार ये शो अगले साल 15 जनवरी से टीवी पर दिखाया जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Shilpa Shetty, Shilpa Shetty Daughter, शिल्पा शेट्टी की बेटी, Samisha
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com