विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2025

धवन और चहल ने रिक्रिएट किया महाभारत का सीन, दुर्योधन और शकुनि मामा की जुगलबंदी देख रुकेगी नहीं हंसी, देखें VIDEO

भारतीय क्रिकेट के दो मस्तमौला सितारे शिखर धवन और युजवेंद्र चहल एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई क्रिकेट मैच नहीं, बल्कि एक मजेदार और क्रिएटिव वीडियो है.

धवन और चहल ने रिक्रिएट किया महाभारत का सीन, दुर्योधन और शकुनि मामा की जुगलबंदी देख रुकेगी नहीं हंसी, देखें VIDEO
शिखर धवन और युजवेंद्र चहल का मजेदार वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट के दो मस्तमौला सितारे शिखर धवन और युजवेंद्र चहल एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई क्रिकेट मैच नहीं, बल्कि एक मजेदार और क्रिएटिव वीडियो है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दोनों खिलाड़ियों ने महाभारत के एक पॉपुलर सीन को फनी स्टाइल में रिक्रिएट किया है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो में शिखर धवन ने दुर्योधन का किरदार निभाया है, जबकि चहल शकुनि मामा के रोल में नजर आए हैं. 

इस वीडियो की खास बात यह है कि दोनों ने इस सीन को इतने मजाकिया और बढ़िया अंदाज में निभाया कि दर्शकों को हंसी रोकना मुश्किल हो गया. डायलॉग डिलीवरी से लेकर एक्सप्रेशन तक, हर चीज ने दर्शकों को लुभाया है. शिखर धवन ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जहां यह मिनटों में वायरल हो गया. वीडियो को लाखों लाइक्स मिल चुके हैं और हजारों यूजर्स ने फनी कमेंट्स के साथ अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. कई यूज़र्स ने लिखा कि दोनों क्रिकेटर्स को अब एक्टिंग में भी हाथ आजमाना चाहिए.

धवन, जो लंबे समय तक टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रहे, अब क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और फिल्मों व शोज में सक्रिय हो गए हैं. वहीं युजवेंद्र चहल अभी भी क्रिकेट में एक्टिव हैं और हाल ही में पंजाब किंग्स के साथ आईपीएल 2025 के फाइनल तक पहुंचे थे. क्रिकेट के मैदान पर दम दिखाने वाले ये खिलाड़ी अब डिजिटल एंटरटेनमेंट में भी छा रहे हैं और फैंस को इनकी ये जुगलबंदी बेहद पसंद आ रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com