
एक्टर शिहान हुसैनी का चेन्नई के एक अस्पताल में ब्लड कैंसर से निधन हो गया. उनके परिवार ने मंगलवार (25 मार्च) को यह जानकारी दी. उनके फेसबुक अकाउंट पर परिवार के सदस्यों ने बताया कि उनके पार्थिव शरीर को शाम तक बेसेंट नगर में उनके आवास पर रखा जाएगा. पोस्ट में लिखा था, "मुझे यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि एचयू हमें छोड़कर चले गए हैं. एचयू शाम तक बेसेंट नगर स्थित अपने आवास पर हाई कमान में रहेंगे."
एक पोस्ट में लिखा था, "प्रिय तीरंदाजों, पेरेंट्स और कोच, जो भी उनके पार्थिव शरीर को देखने के लिए एचयू के घर आ रहे हैं, कृपया अपनी वर्दी में आएं (कोई भी रंग ठीक है), अगर हो सके तो अपने धनुष और तीर के साथ आएं और कुछ तीर चलाएं."
"उनका पार्थिव शरीर शाम 7 बजे तक उच्च कमान में रहेगा. सभी तीरंदाज शाम 5 बजे कुछ तीर चलाएंगे, जहां एचयू उनके पार्थिव शरीर के माध्यम से तीर चलाने का काम करेंगे. सभी कराटेका, दोपहर 3 बजे अपने गी के साथ इकट्ठा होंगे और आप कटास करेंगे. शाम 7 बजे के बाद, उनके पार्थिव शरीर को मदुरै ले जाया जाएगा."
शिहान ने मेडिकल रिसर्च के लिए अपना शरीर दान कर दिया था
इस महीने की शुरुआत में एक फेसबुक पोस्ट में, शिहान ने कहा था कि उन्होंने मेडिकल रिसर्च के लिए अपना शरीर दान कर दिया है. पोस्ट के एक हिस्से में लिखा था, "इस पर साइन किए. इसका इस्तेमाल मेडिकल स्टूडेंट्स को एनाटॉमी पढ़ाने के मकसद से किया जाएगा. अपनी मौत के बाद भी ट्रेनिंग करने में बहुत खुश हूं. 'मृत्यु की तैयारी कर रहा हूं, लेकिन हार नहीं मानूंगा'."
कौन थे शिहान हुसैनी?
शिहान ने के बालाचंदर की पुन्नगई मन्नान से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. वे वेलाइकरन, उन्नाई सोली कुत्रमिलई, वेदान, माई इंडिया, बद्री, काथु वाकुला रेंडू काधल और चेन्नई सिटी गैंगस्टर्स जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. उन्होंने हॉलीवुड प्रोडक्शन ब्लडस्टोन (1988) में भी काम किया था. हाल ही में उन्होंने टीवी शो अथिराडी समायल को होस्ट किया. वे तमिल रियलिटी शो वेल्लम थिरमई में जज भी थे. वे दिवंगत राजनीतिज्ञ जयललिता के लिए अपनी भक्ति के लिए भी जाने जाते थे. शिहान कराटे स्पेशलिस्ट भी थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं