कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से देश भर में लगे लॉकडाउन (Lockdown) के कारण 12 साल की एक बच्ची की जान चली गई. दरअसल, यह 12 साल की बच्ची अपने परिवार का पेट भरने के लिए बीजापुर के आदेड गांव से रोजगार की तलाश में तेलंगाना के पेरूर गांव गयी हुई थी. लॉकडाउन-2 (Lockdown 2) के बाद वो अपने ही गांव के 11 लोगों के साथ पैदल ही जंगली रास्ते से होते हुए तेलंगाना से बीजापुर के लिए रवाना हुई थी लेकिन इसी बीच डिहाइड्रेशन का शिकार होकर इस मासूम बच्ची की मौत हो गयी. अब 12 साल की बच्ची की मौत पर लगातार बॉलीवुड गलियारे से रिएक्शन आ रहे हैं. हाल ही में डायरेक्टर शेखर कपूर (Shekhar Kapur) का रिएक्शन आया है.
We're all responsible for her death. We all knew the plight of migrant labour. Whether in factories construction sites or homes. But we turned a blind eye https://t.co/R9AA435NVj
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) April 21, 2020
शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने बच्ची की मौत पर दुख जताते हुए ट्वीट करते हुए लिखा, "हम सभी इसकी मौत के जिम्मेदार हैं. हम सभी प्रवासी श्रमिकों की दुर्दशा को जानते थे, चाहे फैक्टरी साइट्स में हो या घर में. लेकिन हमने आंखे मूंद ली." शेखर कपूर के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
बता दें, 12 साल की जमलो मडकामी अपने ही गांव के कुछ लोगों के साथ रोजगार की तलाश में आज से 2 महीने पहले मिर्ची तोड़ने तेलंगाना के पेरूर गांव गयी हुई थी. लॉकडाउन-2 लगने के बाद 16 अप्रैल को तेलंगाना से वापस ये मासूम बच्ची अपने साथियों के साथ बीजापुर के लिए पैदल ही रवाना हुई. करीब 100 किमी का सफर पैदल ही तय कर 12 प्रवासी मजदूरों का दल 18 अप्रैल को बीजापुर के मोदकपाल तक किसी तरह पहुंच ही पाया था लेकिन घर से 14 किलोमीटर पहले ही बच्ची की मौत हो गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं