Sonakshi Sinha Marriage: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग शादी की, जिसे 51 दिन बीत चुके हैं. कपल अपने हनीमून और रोमांटिक तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि इस शादी को लेकर सोशल मीडिया पर पिछले कई तरह की अफवाहें भी उड़ी. किसी ने कहा कि इस शादी से एक्ट्रेस के दोनों भाई भी खुश नहीं है, तो किसी ने बताया एक्ट्रेस के पापा शत्रुघ्न सिन्हा बेटी से नाराज हैं. इन सब अफवाहों पर शत्रुघ्न सिन्हा ने आईएएनएस से बात की. बेटी सोनाक्षी सिन्हा और दामाद जहीर इकबाल को शत्रुघ्न सिन्हा ने 'मेड फॉर ईच अदर' बताते हुए. दिग्गज एक्टर ने कहा कि दोनों ने शादी हमारे आशीर्वाद से की है, उन्होंने कोई 'गैरकानूनी' या 'गैर-संवैधानिक' काम नहीं किया है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, 'यह शादी का मामला है… दूसरी बात, अगर बच्चों ने शादी कर ली है, तो यह 'गैरकानूनी' या 'गैर-संवैधानिक' नहीं है. उन्होंने हमारी मर्जी और हमारे आशीर्वाद से ऐसा किया है, हम इसकी सराहना करते हैं. अगर मैं अपनी बेटी के साथ खड़ा नहीं रहूंगा, तो कौन खड़ा होगा…मेरी पत्नी पूनम सिन्हा और मैं, उसकी शादी का जश्न मनाने के लिए साथ खड़े थे. यह बेहद खुशी का पल था. माता-पिता हमेशा अपने बच्चों की खुशी के लिए खड़े रहते हैं और मुझे लगता है कि हमारे बच्चे खुश हैं. मैं उन्हें 'मेड फॉर ईच अदर' कहता हूं और हम उनके लिए बहुत खुश हैं.'
गौरतलब है कि 7 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद सोनाक्षी और जहीर ने 23 जून को मुंबई में अपने अपार्टमेंट में कोर्ट वेडिंग की. इसके बाद उन्होंने शिल्पा शेट्टी के आलीशान रेस्टोरेंट बास्टियन में एक ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन रखा, जिसमें बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां शामिल हुई थीं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं