
पाकिस्तान में शशि कपूर की याद में जलाई गईं मोमबत्तियां
नई दिल्ली:
पाकिस्तान में भी बॉलीवुड के रोमांटिक एक्टर शशि कपूर के फैंस मौजूद हैं. उनके निधन पर न सिर्फ इंडिया में ही बल्कि पाक में भी लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. पाकिस्तान के ऐतिहासिक कैसर खवानी बाजार के करीब स्थित दिग्गज अभिनेता शशि कपूर के पैतृक घर के बाहर बुधवार को मोमबत्ती जुलूस आयोजित किया गया. उनके श्रद्धांजलि के मौके पर मौजूद कई पाकिस्तानी फैंस की आंखें नम थी. खैबर-पख्तुनख्वा प्रांत के अंदरूनी इलाके धोकी नालबंदी में स्थित कपूर हवेली का निर्माण कपूर के दादा दीवान बाशेश्वरनाथ सिंह कपूर ने 20 वीं शताब्दी के शुरुआती दिनों में कराया था. वह इसी शहर में रहते थे.
पढ़ें: शशि कपूर के निधन पर बीबीसी ने अमिताभ बच्चन को दे दी श्रद्धांजलि, ट्विटर पर हुए ट्रोल
सांस्कृतिक विरासत परिषद (सीएचसी) खैबर-पख्तुनख्वा ने हिंदी सिनेमा स्टार शशि कपूर को श्रद्धांजलि अर्पित की. चार दिसंबर को शशि कपूर का 79 वर्ष की आयु में मुंबई के कोकिलाबेन धीरुबाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया था. इस श्रद्धांजलि समारोह में सिनेमा प्रेमियों सहित विभिन्न क्षेत्रों के अनेक नामचीन लोगों ने हिस्सा लिया.
उल्लेखनीय है कि कपूर परिवार के अलावा अभिनेता दिलीप कुमार, शाहरुख खान, विनोद खन्ना, अमजद खान और अनिल कपूर की जड़े भी पेशावर से जुड़ी हैं. (इनपुट भाषा से)
पढ़ें: शशि कपूर के निधन पर बीबीसी ने अमिताभ बच्चन को दे दी श्रद्धांजलि, ट्विटर पर हुए ट्रोल
सांस्कृतिक विरासत परिषद (सीएचसी) खैबर-पख्तुनख्वा ने हिंदी सिनेमा स्टार शशि कपूर को श्रद्धांजलि अर्पित की. चार दिसंबर को शशि कपूर का 79 वर्ष की आयु में मुंबई के कोकिलाबेन धीरुबाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया था. इस श्रद्धांजलि समारोह में सिनेमा प्रेमियों सहित विभिन्न क्षेत्रों के अनेक नामचीन लोगों ने हिस्सा लिया.
VIDEO: शशि कपूर के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहरShashi Kapoor’s memorial held in Peshawar - outside his father’s Prithviraj Kapoor’s house where his elder brother Raj Kapoor was born. He visited the house in the late 90s.. pic.twitter.com/K4bvDOj7BM
— Ammara Ahmad (@ammarawrites) December 6, 2017
उल्लेखनीय है कि कपूर परिवार के अलावा अभिनेता दिलीप कुमार, शाहरुख खान, विनोद खन्ना, अमजद खान और अनिल कपूर की जड़े भी पेशावर से जुड़ी हैं. (इनपुट भाषा से)