
शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) की फोटो पर सुहाना खान (Suhana Khan) का कमेंट
बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की बिटिया शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. हमेशा की तरह उनकी फोटो को फैन्स का जोरदार सपोर्ट मिल रहा है और इन फोटो पर उनकी सहेलियों के भी कमेंट आ रहे हैं. इस फोटो पर उनकी मम्मी महीप कपूर और ताई सुनीता कपूर के अलावा उनकी बेस्टफ्रेंड सुहाना खान (Suhana Khan) ने भी कमेंट किए हैं. इस तरह उनका यह अंदाज और कमेंट्स फैन्स को पसंद आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें
सुहाना खान भाई अबराम के साथ रेस्तरां के बाहर हुईं स्पॉट, लोग बोले- कितनी ग्रेसफुल लग रही हैं
फोटो में दिख रहा यह बच्चा बड़ा होकर दिखता है हैंडसम हंक, शाहरुख खान की बेटी सुहाना से है खास कनेक्शन, पहचाना ?
पठान की स्क्रीनिंग में गौरी खान, सुहाना खान और अनन्या पांडे समेत स्टार्स ने की खूब मस्ती, बोले- यह पठान का उत्सव है
शनाया कपूर ने शेयर किया लेटेस्ट फोटोशूट
संजय कपूर और महीप कपूर की बिटिया शनाया कपूर (Shanaya Kapoor Instagram) सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. शनाया कपूर कभी अपने फोटोशूट शेयर करती हैं तो कभी अपने डांस रिहर्सल के वीडियो फैन्स के साथ साझा करती हैं. शनाया कपूर ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह शानदार अंदाज में नजर आ रही हैं. इस फोटो पर शाहरुख खान की बिटिया सुहाना खान (Suhana Khan) ने इमोजी के साथ कमेंट किया है. यही नहीं मम्मी और ताई ने भी फोटो पर इमोजी के जरिये ही अपनी बात कही है.
शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म
शनाया कपूर (Shanaya Kapoor Debut Film) को करण जौहर बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं. इस बात का ऐलान करण जौहर ने खुद किया था. इसके अलावा शनाया जान्हवी कपूर की फिल्म 'गुंजन सक्सेना' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम कर चुकी हैं. इस तरह सबकी नजर शनाया कपूर की डेब्यी फिल्म पर है.