विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2018

शम्मी आंटी के अंतिम संस्कार में पहुंचीं आशा पारेख-फरीदा जलाल, नहीं दिखे बड़े सितारे...

मंगलवार को ओशिवारा कब्रिस्तान में शम्मी आंटी का अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें आशा पारेख, फरीदा जलाल, बोमन ईरानी, फराह खान, अनु कपूर, सुशांत सिंह, प्रिया दत्त, डिजाइनर संदीप खोसला पहुंचे.

शम्मी आंटी के अंतिम संस्कार में पहुंचीं आशा पारेख-फरीदा जलाल, नहीं दिखे बड़े सितारे...
'शम्मी आंटी' के अंतिम संस्कार में शामिल फराह खान, बोमन ईरानी और आशा पारेख.
नई दिल्ली: करीब छह दशकों तक अभिनय जगत में सक्रिय रहीं दिग्गज चरित्र अभिनेत्री नरगिस रबादी, जो मनोरंजन उद्योग में 'शम्मी आंटी' के नाम से लोकप्रिय हैं, उनका निधन सोमवार देर शाम मुंबई में हुआ. अशोक शेखर के मुताबिक, वह पिछले कुछ समय से बीमार थीं. उन्होंने अपने जुहू सर्कल स्थित घर में अंतिम सांस ली. मंगलवार को ओशिवारा कब्रिस्तान में शम्मी आंटी का अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें आशा पारेख, फरीदा जलाल, बोमन ईरानी, फराह खान, अनु कपूर, सुशांत सिंह, प्रिया दत्त, डिजाइनर संदीप खोसला पहुंचे. फ्यूनरल में बड़े स्टार्स नजर नहीं आए.

89 की उम्र में शम्मी आंटी का निधन, अमिताभ बच्चन बोले- धीरे धीरे सब बिछड़ते जा रहे हैं...​
 
shammi aunty funeral

आशा पारेख.

shammi aunty funeral

अंतिम संस्कार में शामिल सुशांत सिंह.

shammi aunty funeral

अनु कपूर, फरीदा जलाल.

shammi aunty funeral

मेहर विज और अंजु महेंद्रु.

shammi aunty funeral

प्रिया दत्त, बोमन ईरानी और फराह खान.


89 वर्षीय अभिनेत्री आंटी, नानी, परिवार की बुजुर्ग महिला जैसे कई किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुईं. शम्मी आंटी ने ज्यादातर हास्य भूमिकाएं की. दिवंगत अभिनेत्री ने 'कुली नंबर-1', 'मर्दो वाली बात', 'शिरीन फरहाद की तो निकल पड़ी' जैसी कई फिल्मों में काम किया. उन्होंने 'देख भाई देख', 'जबान संभाल के', 'श्रीमान श्रीमती', 'कभी ये कभी वो' और 'फिल्मी चक्कर' जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में भी काम किया. 

शम्मी पारसी थीं और बॉलीवुड के दिग्गज फिल्मकार दिवंगत सुल्तान अहमद की पूर्व पत्नी थीं. उन्हें सबसे पहले श्रद्धांजलि देने वालों में संस्कृति मंत्री महेश शर्मा, महानायक अमिताभ बच्चन, डिजाइनर संदीप खोसला, अभिषेक बच्चन, फराह खना और दिव्या दत्ता जैसी हस्तियां रहीं. 
अमिताभ ने ट्वीट किया, "शम्मी आंटी..शानदार अभिनेत्री, मनोरंजन उद्योग में सालों योगदान देने वाली, प्रिय पारिवारिक मित्र चल बसीं. लंबी बीमारी..उम्र..दुख..धीरे-धीरे वे सभी जा रहे हैं. " अभिनेता ने शम्मी आंटी की कुछ तस्वीरें भी साझा की. 
अमिताभ के बेटे अभिषेक ने लिखा, "मैं वास्तव में आपको बहुत याद करूंगा शम्मी आंटी..आपने हमेशा गर्मजोशी से गले लगाया और हर किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने में कामयाब रही. ढेर सारी यादें. ढेर सारी खुशियां चली गईं, लेकिन ये भुलाई नहीं जा सकतीं. आपकी आत्मा को शांति मिले." 
संदीप खोसला ने इंस्टाग्राम पर दिवंगत अभिनेत्री की एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की और उन्हें 'खास', 'मार्गदर्शक' और 'सबसे अच्छी दोस्त' बताया. फराह ने लिखा, "हमारी प्यारी शम्मी आंटी अब नहीं रहीं..सबसे प्यारी और मजेदार. मेरे पिता की फिल्मों के समय से काम कर रही थीं और मैं खुशकिस्मत हूं मुझे फिल्म 'शिरीन फरहाद की तो निकल पड़ी' में उनके साथ काम करने का मौका मिला. ईश्वर उन पर कृपा करें." 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें... (इनपुट: IANS)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com