अनु मेनन द्वारा निर्देशित 'शकुंतला देवी (Shakuntala Devi)' की अपकमिंग बायोपिक शुरूआत से ही चर्चा का विषय बनी हुई है. इस फिल्म में विद्या बालन (Vidya Balan) शकुंतला देवी के किरदार में नजर आएंगी और उनके जीवन से अपने फैंस और बाकी दर्शकों को रु-ब-रु करवाएंगी. अपनी फिल्म के जरिए विद्या बालन अपने जादू से एक बार फिर दर्शकों को आश्चर्यचकित करने के लिए तैयार हैं. वहीं, सान्या मल्होत्रा इस फिल्म में शकुंतला देवी की बेटी अनुपमा बनर्जी की भूमिका में हैं. फिल्म 31 जुलाई के दिन अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज के लिए तैयार है.
फिल्म के जरिए लोग शकुंतला देवी (Shakuntala Devi) के जीवन के उतार-चढ़ाव के साक्षी बनने की राह पर हैं. लेकिन शायद कुछ ही लोगों को पता होगा कि शकुंतला देवी को 'ह्यूमन कंप्यूटर' का टाइटल किस तरह मिला था? बता दें कि ऐसा इसलिए हुआ कि बीबीसी लंदन के इंटरव्यू के दौरान, शकुंतला देवी को गणित का एक कठिन सवाल दिया गया था. लेकिन उन्होंने हाईलाइट करते हुए बताया कि कंप्यूटर द्वारा दिया गया प्रश्न गलत था. किसी ने भी उन पर तब तक विश्वास नहीं किया, जब अगले दिन चैनल को पता चला कि शकुंतला सचमुच सही थीं. इसके बाद से ही 'ह्यूमन कंप्यूटर' शकुंतला देवी का पर्याय बन गया है.
बता दें कि शकुंतला देवी (Shakuntala Devi) की शूटिंग के लिए फिल्म के कलाकारों ने वास्तव में बीबीसी स्टूडियो में शूटिंग की है. प्रामाणिकता से जोड़ते हुए और इसे अधिक वास्तविक बनाते हुए विद्या ने साझा किया, "वहां शूटिंग करना अद्भुत था. आप जानते हैं कि अभिनेता वास्तविक स्थान चाहते हैं और जब उसमें इस तरह का इतिहास मौजूद होता है, तो यह उसे अधिक वास्तविक बना देता है." बता दें कि उस शो के बाद से ही, शकुंतला एक घरेलू नाम बन गई और उनका यह गणितीय उपहार जल्द ही कई लोगों के लिए प्रेरणा बन गया. इस फिल्म के माध्यम से लोगों को न केवल उनका प्रतिभाशाली पक्ष देखने मिलेगा, बल्कि उनकी उपलब्धियों के बीच एक मां होने के संघर्ष से भी रूबरू करवाया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं