विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2020

विद्या बालन की फिल्म 'शकुंतला देवी' का OTT पर जलवा, सबसे ज्यादा बार देखी गई फिल्म

फिल्म शकुंतला देवी ने ओटीटी प्लेटफार्म पर कमाल कर दिया है , विद्या बालन , सानिया मल्होत्रा अभिनीत और अनु मेनन द्वारा निर्देशित इस फिल्म को लोगो ने खूब प्यार दिया है.

विद्या बालन की फिल्म 'शकुंतला देवी' का OTT पर जलवा, सबसे ज्यादा बार देखी गई फिल्म
कई बार देखी गई विद्या बालन की फ़िल्म शकुंतला देवी
नई दिल्ली:

फिल्म 'शकुंतला देवी' ने ओटीटी प्लेटफार्म पर कमाल कर दिया है, विद्या बालन, सानिया मल्होत्रा अभिनीत और अनु मेनन द्वारा निर्देशित इस फिल्म को लोगों ने खूब प्यार दिया है. 'शकुंतला देवी' से पहले प्रदर्शित हुई फिल्म 'दिल बेचारा' कई हफ्तों तक एक नंबर पर रहने के बाद अब दूसरे नंबर पर आ गयी है. अब सबसे ज्यादा बार फ़िल्म शकुंतला देवी को देखा गया है और उसके बाद नंबर आता है दिल बेचारा का जिसे लोगों ने उतना ही पसंद किया है. शकुंतला देवी 31 जुलाई को प्रदर्शित होने से अब तक ट्रेंड में बनी हुई है. फिल्म दिल बेचारा को पीछे छोड़ते हुए अब शकुंतला देवी 1 नंबर पर आ गयी है यह जानकारी ओरमैक्स मीडिया ने ट्विटर पर साझा की है. पिछले कई हफ़्तो से दिल बेचार पहले स्थान पर थी अब शकुंतला देवी है. 7 अगस्त से 13 अगस्त तक के जो ट्रैंड आया है उसमें फ़िल्म शकुंतला देवी पहले स्थान पर पहुंची है और हमें लगता है कि फिल्म वास्तव में इस स्थान की हकदार है.

फिल्म में सभी कलाकार जिस्सु सेनगुप्ता, सान्या मल्होत्रा ​​और अमित साध शामिल हैं, जो असाधारण रूप से अच्छे हैं और संगीत भी बहुत ही शानदार है और आपके भीतर दिल से जोड़ता है. फिल्म ट्रेंड कर रही है और इसे हर तरफ बहुत सारा प्यार और सराहना मिली है और यह अब कुछ समय के लिए ट्रैंड में है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: