साउथ के मशहूर डायरेक्टर उमर लुलु (Omar Lulu) अपनी अपकमिंग फिल्म 'धमाका (Dhamaka)' से एक बार फिर धमाका करने वाले हैं. उमर लुलु (Omar Lulu) की यह मनोरंजक फिल्म शादी से जुड़े एक संदेश पर आधारित है. लेकिन हाल ही में उमर लुलु (Omar Lulu) की 'धमाका' उनके लिए एक परेशानी का कारण बन गई है. दरअसल, 'धमाका (Dhamaka)' में कुछ सेकंड के लिए टीवी सुपरहीरो 'शक्तिमान (Shaktimaan)' का किरदार दिखाया जाना था, जिसके रोल में फिल्म के अभिनेता मुकेश नजर आने वाले थे. इसकी एक झलक उमर लुलु ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी. लेकिन यह भूमिका उनकी अपमकिंग फिल्म के लिए मुसीबत बन गई, क्योंकि खुद 'शक्तिमान' के निर्माता और अभिनेता मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने उमर लुलु को इसके लिए नोटिस भेज दिया.
सीढ़ियों से उतर रही थीं भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी, तभी 'भाईजान' से हो गया सामना, फिर हुआ ऐसा
उमर लुलु (Omar Lulu) ने धमाका के लिए 'शक्तिमान (Shaktimaan)' का कैरेक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) की अनुमति लिए बिना ही प्रयोग किया था. हालांकि, नोटिस मिलने के बाद उमर लुलु ने इस बात के लिए सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से मुकेश खन्ना से माफी मांगते हुए लिखा, "मैं समझ सकता हूं कि आप 'शक्तिमान', इसके म्यूजिक, कॉस्ट्यूम और हर चीज के लिए कॉपीराइट होल्डर हैं और मुझे इसका प्रयोग आपकी अनुमति के बिना नहीं करना चाहिए था. मैं आपको हुई इस असुविधा के लिए मांफी मांगता हूं. दक्षिण भारतीय फिल्मों में अक्सर सुपरहीरो का प्रयोग किया जाता है, इसलिए हमने अनजाने में कॉपीराइट को अनदेखा किया. इसलिए हम फिल्म में आपको भी क्रेडिट देंगे."
मलाइका अरोड़ा के इस अंदाज ने फैन्स को बनाया दीवाना, Photos हुईं वायरल
इसके आगे उमर लुलु (Omar Lulu) ने एक और गलतफहमी को दूर करने के लिए लिखा, "मैं आपकी शिकायत में मेरी फिल्म को लेकर एक और गलतफहमी को दूर करना चाहूंगा. मेरी फिल्म 'धमाका' में एक्टर मुकेश 'शक्तिमान (Shaktimaan)' का किरदार नहीं निभा रहे हैं. यह केवल 10 सेकंड का सीक्वेंस है, जिसके लिए मुकेश को इस किरदार में तैयार किया गया है. मेरे लेखकों ने फिल्म के लिए सुपरमैन के बारे में सोचा था, लेकिन भारतीय पीढ़ी असल में शक्तिमान से प्रेरित है, इसलिए मैं इस कैरेक्टर को किसी और से नहीं बदल सकता था."
.और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं