विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2018

शाहरुख खान ने दिया बड़ा बयान, कहा- 'मैं फिल्मों की तलाश में नहीं जाता'

सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना कि वह फिल्मों की तलाश नहीं करते बल्कि फिल्में उनका चयन करती हैं.

शाहरुख खान ने दिया बड़ा बयान, कहा- 'मैं फिल्मों की तलाश में नहीं जाता'
‘ऑटो एक्सपो-2018’ में शाहरुख खान
नई दिल्ली: सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना कि वह फिल्मों की तलाश नहीं करते बल्कि फिल्में उनका चयन करती हैं. अभिनेता ने कहा कि फिल्म चयन का प्रत्येक कलाकार का अपना तरीका होता है लेकिन उनका मानना है कि फिल्में उनका चयन करती हैं. अक्षय कुमार की तरह ‘टायलेट - एक प्रेम कथा’ जैसी किसी अभियान से जुड़ी फिल्म करने के सवाल पर उन्होंने कहा, हर किसी का फिल्में करने का अपना तरीका है, वह ऐसा क्यों करते हैं, कैसे करते हैं. मैं फिल्म को महसूस करता हूं.

पीएम मोदी के 'स्वच्छ भारत अभियान' का शाहरुख खान ने कुछ ऐसे किया समर्थन

शाहरुख ने कहा, मैं फिल्मों की तलाश में नहीं जाता. मैं 15 साल से निर्माता हूं, मैंने उन्हीं फिल्मों का निर्माण किया, जिनके बारे में लगा कि करनी चाहिए. मुझे लगता है कि फिल्में मेरा चयन करती हैं. शाहरुख ने शुक्रवार को ‘ऑटो एक्सपो-2018’ के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए यह बयान दिया. शाहरुख का मानना है कि फिल्म की कहानी में एक संदेश होने के बावजूद भी लोगों से जुड़ने के लिए उसमें मनोरंजन का इनपुट होना आवश्यक है.

VIDEO: शाहरुख खान को 24वें वार्षिक क्रिस्टल अवॉडर्स समारोह में मिला सम्मान

(इनपुट भाषा से)

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: