ब्रिटिश पोल में शाहिद कपूर ने ऋतिक रोशन को पीछे छोड़ा.
लंदन:
ब्रिटेन के साप्ताहिक अखबार 'ईस्टर्न आई' के सालाना पोल में बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर को दुनिया में 'सबसे सेक्सी एशियाई शख्स' के तौर पर चुना गया है. 36 साल के शाहिद ने इस पोल में बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और ब्रिटिश-पाकिस्तानी गायक जायन मलिक को मात दी.
ऋतिक लगातार तीन साल से इस पोल में दूसरे पायदान पर आ रहे हैं, जबकि पिछले साल के विजेता जायन इस साल तीसरे पायदान पर रहे.
VIDEO : बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर से खास बातचीत
दुनिया भर के प्रशंसकों से मिले वोट के आधार पर यह सालाना सूची जारी की जाती है. शाहिद की आगामी फिल्म 'पद्मावती' विवादों में घिरी है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
यह भी पढ़ें : क्या फिल्म 'पद्मावती' के प्रमोशन से नाखुश हैं शाहिद कपूर? जानेंThe Eastern Eye 50 Sexiest Asian Men 2017 TOP SIX. Thanks to all those who voted. Full list out in newspaper on Friday December 15.
— Eastern Eye (@EasternEye) December 13, 2017
1. Shahid Kapoor
2. Hrithik Roshan
3. Zayn Malik
4. Vivian Dsena
5. Ashish Sharma
6. Fawad Khan#EasternEye #ShahidKapoor @shahidkapoor
ऋतिक लगातार तीन साल से इस पोल में दूसरे पायदान पर आ रहे हैं, जबकि पिछले साल के विजेता जायन इस साल तीसरे पायदान पर रहे.
शाहिद ने कहा, 'मुझे वोट देने वालों का मैं शुक्रिया अदा करना चाहूंगा. मैं यह टैग मिलने से सम्मानित महसूस कर रहा हूं.' उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि सेक्सी का मतलब सिर्फ शारीरिक तौर पर ही नहीं है, बल्कि यह जिंदगी के मानसिक पहलुओं से भी जुड़ा है. यह उन सभी प्रशंसकों के लिए है जिन्होंने मुझे प्यार दिया और मेरा समर्थन किया.'Sexiest Man Alive, 2017!!!
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) December 13, 2017
WOW!! Thank you guys!! It’s all made possible because of your love & support.
Love you all!!
Thanks @EasternEye & @AsjadNazir #AsjadNazirSexyList2017 https://t.co/cvftzRoma2
VIDEO : बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर से खास बातचीत
दुनिया भर के प्रशंसकों से मिले वोट के आधार पर यह सालाना सूची जारी की जाती है. शाहिद की आगामी फिल्म 'पद्मावती' विवादों में घिरी है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं