विज्ञापन

IIFA अवार्ड्स 2025 में सालों बाद शाहिद-करीना ने लगाया एक दूसरे को गले, हंस कर करते दिखे बात- देखें VIDEO

जयपुर में आयोजित 25वें आईफा अवार्ड्स समारोह में शाहिद कपूर और करीना कपूर खान को साथ में देख गया है. सबसे बड़ी बात तो यह है कि दोनों को एक-दूसरे से बात करते हुए देखा जा रहा है.

IIFA अवार्ड्स 2025 में सालों बाद शाहिद-करीना ने लगाया एक दूसरे को गले, हंस कर करते दिखे बात- देखें VIDEO
IIFA अवार्ड्स 2025 में एक-दूसरे से बात करते दिखे शाहिद-करीना
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के एक्स कपल शाहिद कपूर और करीना कपूर खान के आज भी कई फैंस हैं. दोनों ने साथ में कई फिल्में की हैं, जिसमें एक्स कपल की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'जब वी मेट' सबसे बड़ी हिट है. शाहिद और करीना के अफेयर के चर्चे तो फैंस और बी-टाउन में खूब हिट हुए थे, लेकिन किस्मत ने इस कपल को मिलाने से इनकार कर दिया. आज भी जब इस पूर्व जोड़ी के फैंस इन्हें साथ में देखते हैं तो खुश हो जाते हैं. अब ऐसा एक बार फिर हुआ है. दरअसल जयपुर में आयोजित 25वें आईफा अवार्ड्स समारोह में शाहिद कपूर और करीना कपूर खान को साथ में देख गया है. सबसे बड़ी बात तो यह है कि दोनों को एक-दूसरे से बात करते हुए देखा जा रहा है.

शाहिद-करीना ने की एक-दूसरे से बात

आईफा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जयपुर में आयोजित आईफा अवार्ड्स 2025 से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शाहिद कपूर और करीना कपूर के साथ-साथ करण जौहर, कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, माधुरी दीक्षित और बॉबी देओल साथ में नजर आ रहे हैं. वहीं, शाहिद और करीना कपूर के फैंस के लिए यह बड़ा मोमेंट है कि उनकी फेवरेट जोड़ी ब्रेकअप और शादी के बाद पहली बार एक-दूजे से बात करते हुए दिख रही है. आईफा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर अब इस पूर्व जोड़ी के फैंस धड़ल्ले से कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं. साथ ही इनको बातचीत करते देख शॉकिंग रिएक्शन भी दे रहे हैं.
 

शाहिद करीना को बात करत देख फैंस शॉक्ड

शाहिद और करीना के एक-दूसरे से बात करने के इस वीडियो पर एक फैन ने लिखा है, 'ओह माय गॉड, शाहिद करीना एक साथ और वो भी बात करते हुए'. दूसरा फैन लिखता है, 'जहां करण जौहर खड़े होते हैं, वहां ऐसे कारनामे होते हैं'. तीसरा यूजर लिखता है. 'सब चुप हैं, लेकिन यह दोनों बातें कर रहे हैं, यह देखकर मेरा दिल बहुत खुश है'. चौथा यूजर लिखता है, 'ओह माय गॉड शाहिद करीना साथ में बात कर रहे हैं'. पांचवें यूजर ने लिखा है, 'आप दोनों को साथ में बात करते हुए देखकर अच्छा लग रहा है'. 

बता दें, 16 जनवरी को करीना के हसबैंड सैफ अली खान पर चाकू अटैक मामले में शाहिद ने शानदार बात कही थी. दरअसल, शाहिद की पिछली फिल्म वेदा के प्रमोशन के दौरान एक रिपोर्टर ने एक्टर से अप्रत्यक्ष तौर पर सैफ पर हुए हमले पर सवाल किया था, जिस पर शाहिद ने कहा था कि अगर आप सीधे-सीधे सवाल करते तो भी मैं तब भी जवाब देता और यह हमला पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए खतरा है.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com