
'जीरो' के टीजर में दिखी कैटरीना कैफ की झलक.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इंटरनेट पर हिट 'जीरो' का टीजर
वीडियो में शाहरुख के साथ दिखीं कैटरीना
बौने SRK ने पहनी कैटरीना की फोटो वाली जैकेट
Shah Rukh Khan's Zero: हीरो नहीं हिट है SRK का 'Zero' लुक, 16 घंटे में मिले 8 मिलियन व्यूज
टीजर में 0.29 सेकेंड में आपको कैटरीना कैफ की झलक दिखाई देगी. दरअसल, शाहरुख खान ने जो जैकेट पहन रखी है, उसमें कैटरीना की फोटो लगी हुई है. बता दें फिल्म में कैटरीना के अलावा अनुष्का शर्मा भी अहम किरदार निभाएंगी.
देखें टीजर का वीडियो...
शाहरुख का निर्देशक आनंद एल. राय के साथ यह पहली रचनात्मक साझेदारी है. राय के मुताबिक, यह एक ऐसी कहानी है जो किसी की जिंदगी की खामियों का जश्न मनाती है. टीजर के शुरू में शाहरुख खान एक लंबे चौड़े आदमी को चुनौती देते हुए पार्टी से इतर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं. टीजर एक डायलॉग के साथ खत्म होता है, जिसमें वह लोगों द्वारा खुद को जीरो बुलाने के बारे में बात कर रहे हैं.
Shah Rukh Khan's Zero: हीरो नहीं हिट है SRK का 'Zero' लुक, 16 घंटे में मिले 8 मिलियन व्यूज
शाहरुख को फिल्म में लेने पर राय ने कहा, "मेरे पास कोई विकल्प नहीं था सिवा खान साहब के क्योंकि मुझे एक समझदार अभिनेता की जरूरत थी, जिसके पास खुशी खुशी में सब कुछ कर जाने का रवैया हो." उन्होंने कहा, "यद्यपि फिल्म का नायक एक बौना है, लेकिन किसी व्यक्ति की शारीरिक विकलांगता से ज्यादा, कहानी हमारे जीवन की भावनात्मक अपूर्णता के बारे में बताती है."

फिल्म इस साल 21 दिसंबर को रिलीज होगी. फिल्म में अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी भूमिका में होंगी. इन तीनों स्टार्स को साल 2012 में आई फिल्म 'जब तक है जान' में एक साथ देखा गया था.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट IANS)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं