नई दिल्ली:
शाहरुख खान और उनके बच्चे अक्सर खबरों में रहते हैं. चाहे वह शाहरुख की बेटी सुहाना का एक्टिंग वीडियो हो या फिर उनके छोटे बेटे अबराम का क्यूट फोटो, इंटरनेट पर किंग खान के बच्चों की यह अपडेट अक्सर फैन्स की पहली पसंद बन जाती है. ऐसे में अपने बच्चों के बचपन पर बात करते हुए शाहरुख खान ने मंगलवार तड़के सुबह एक ट्वीट कर यह जताया कि वह अपने बच्चों का बचपन नहीं छिनने देना चाहते. दरअसल आज (मंगलवार को) शाहरुख खान के पिता की पुण्यतिथि है और ऐसे में शाहरुख ने अपने पापा को याद करते हुए एक इमोश्नल ट्वीट किया है. शाहरुख ने ट्वीट पर पिता को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, '19 सितंबर, मेरे पिता की तरह (भगवान उनकी आत्मा को शांति दे) मेरा एकमात्र कर्तव्य यही है कि मैं जब तक संभव हो अपने दोनों बच्चों का बचपन कायम रख सकूं. उनके बचपन की पवित्रता बरकरार रख सकूं.'
यह भी पढ़ें: शाहरुख खान ने ली चुटकी, 'मैं दिल्ली से हूं और मेरा 'गालियों' का शब्द ज्ञान जबरदस्त है'
बता दें कि शाहरुख खान के पिता का निधन कैंसर के चलते हुआ था. उस समय शाहरुख 15 वर्ष के थे. शाहरुख पहले भी कई बार टि्वटर पर अपने पिता की पुण्यतिथि पर कई भावुक संदेश लिख चुके हैं. यह भी पढ़ें: पापा शाहरुख खान कर रहे हैं काम और बेटी सुहाना कुछ ऐसे ले रही है 'सनबाथ'
शाहरुख खान इससे पहले भी अपने बच्चों के प्रति अपने जिम्मेदारी बढ़ने और अबराम के जन्म के बाद लंबी जिंदगी जीने की उम्मीद जता चुके हैं. कुछ महीने पहले एक इवेंट में बात करते हुए शाहरुख खान से पूछा गया कि 50 साल की उम्र में एक छोटे बच्चे के पिता होने पर क्या आपको डर लगता है, तो शाहरुख ने कहा, ' हां, यह एक समस्या है और ऐसे विचार मेरे दिमाग में आते रहते हैं. इस पर मुझे लगता है कि मुझे हेल्दी रहना चाहिए.'
यह भी पढ़ें: शाबाश शाहरुख खान... विदेश में जाकर भी अपनी इस लत पर ऐसे रख रहे हैं काबू
शाहरुख ने कहा, ' 50 साल की उम्र में एक छोटे बच्चे का पिता होना अच्छा है. इससे आप जीवंत महसूस करते हैं.' शाहरुख ने इस दौरान कहा कि वह चाहते हैं कि वह 20-25 साल और अपने बच्चों के साथ रहें और इसलिए वह अब स्वस्थ्य जीवनशैली अपना रहे हैं. शाहरुख ने इस दौरान कहा था कि वह स्मोकिंग, ड्रिंकिंग जैसी आदतों से छुटकारा पाने की कोशिश कर रहे हैं.
शाहरुख खान इन दिनों निर्देशक आनंद एल. राय की फिल्म में बिजी हैं. इस फिल्म में शाहरुख एक बौने व्यक्ति के किरदार में नजर आएंगे.
VIDEO: स्पॉटलाइट: मिलिए फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' की पूरी टीम से
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
19Sept. Like my dad(RIP),my only duty 2 my kids is 2 delay the onset of their adulthood as much as possible.Retain purity of their childhood
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 18, 2017
यह भी पढ़ें: शाहरुख खान ने ली चुटकी, 'मैं दिल्ली से हूं और मेरा 'गालियों' का शब्द ज्ञान जबरदस्त है'
बता दें कि शाहरुख खान के पिता का निधन कैंसर के चलते हुआ था. उस समय शाहरुख 15 वर्ष के थे. शाहरुख पहले भी कई बार टि्वटर पर अपने पिता की पुण्यतिथि पर कई भावुक संदेश लिख चुके हैं.
शाहरुख खान इससे पहले भी अपने बच्चों के प्रति अपने जिम्मेदारी बढ़ने और अबराम के जन्म के बाद लंबी जिंदगी जीने की उम्मीद जता चुके हैं. कुछ महीने पहले एक इवेंट में बात करते हुए शाहरुख खान से पूछा गया कि 50 साल की उम्र में एक छोटे बच्चे के पिता होने पर क्या आपको डर लगता है, तो शाहरुख ने कहा, ' हां, यह एक समस्या है और ऐसे विचार मेरे दिमाग में आते रहते हैं. इस पर मुझे लगता है कि मुझे हेल्दी रहना चाहिए.'
यह भी पढ़ें: शाबाश शाहरुख खान... विदेश में जाकर भी अपनी इस लत पर ऐसे रख रहे हैं काबू
शाहरुख ने कहा, ' 50 साल की उम्र में एक छोटे बच्चे का पिता होना अच्छा है. इससे आप जीवंत महसूस करते हैं.' शाहरुख ने इस दौरान कहा कि वह चाहते हैं कि वह 20-25 साल और अपने बच्चों के साथ रहें और इसलिए वह अब स्वस्थ्य जीवनशैली अपना रहे हैं. शाहरुख ने इस दौरान कहा था कि वह स्मोकिंग, ड्रिंकिंग जैसी आदतों से छुटकारा पाने की कोशिश कर रहे हैं.
शाहरुख खान इन दिनों निर्देशक आनंद एल. राय की फिल्म में बिजी हैं. इस फिल्म में शाहरुख एक बौने व्यक्ति के किरदार में नजर आएंगे.
VIDEO: स्पॉटलाइट: मिलिए फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' की पूरी टीम से
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं