बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान फोन कॉल पर नजर आ रहे हैं, और काम का नाम सुनकर उनके चेहरे पर मुस्कान दौड़ जाती है. इस वीडियो को नेटफ्लिक्स इंडिया (Netflix India) ने अपने ट्विटर एकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर रफ्तार पकड़ ली है, और वैसे भी नेटफ्लिक्स और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बीच लंबे समय से कुछ पक भी रहा है. हालांकि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने इस सस्पेंस पर से 22 अगस्त को परदा उठाने का वादा भी किया है.
Still waiting on that callback, @iamsrk. pic.twitter.com/JJygsX9Wfw
— Netflix India (@NetflixIndia) August 19, 2019
शादी के बाद पूजा बत्रा और नवाब शाह की फोटो हुई वायरल, पूल में यूं चिल करते आए नजर
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इस वीडियो में एक फोन कॉल पर नजर आते हैं, और कॉल पर कहते हैं कि मैं इनटैरोगेटर का रोल भी कर सकता हूं, मैं एक बहुत अच्छा एक्टर हूं. लेकिन फिर उन्हें पता चलता है कि यह फिल्म के लिए नहीं है. शाहरुख खान के होश फाख्ता हो जाते हैं, इसके बाद उन्हें पता चलता है, यह रोल इंटेलीजेंस एजेंसी के लिए है, और फिर कॉल डिसकनेक्ट हो जाती है. इस तरह स्कीन पर लिखा आता है, 'स्टोरी अभी बाकी है.'
Kumkum Bhagya Written Update: 'कुमकुम भाग्य' में आएगा नया ट्विस्ट, विक्रम देगा पल्लवी को तलाक
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों फिल्मों में काम नहीं कर रहे हैं लेकिन नेटफ्लिक्स के दो प्रोजेक्ट उनका प्रोडक्शन हाउस तैयार कर रहा है. एक तो हॉरर सीरीज 'बेतान (Betaal)' है. इसके अलावा इमरान हाशमी की थ्रिलर 'बार्ड ऑफ ब्लड' भी शाहरुख खान के रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने ही तैयार की है. इस तरह शाहरुख खान कुछ नहीं करते हुए भी, परदे के पीछे रहकर बहुत बड़े धमाल करने जा रहे हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं