
बॉलीवुड के किंग से पहचान बना चुके शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की शुक्रवार को रिलीज होने जा रही फिल्म 'जीरो' (Zero) का एक आखिरी गाना रिलीज कर दिया गया है. 'हीर बदनाम' (Heer Badnaam) सॉन्ग में शाहरुख खान बौने बनकर बउआ सिंह का किरदार निभा रहे है, जबकि फिल्म में सुपरस्टार एक्ट्रेस बनीं कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) बबिता कुमारी के रोल में हैं. इस गाने में शाहरुख उनके आगे-पीछे घूमते हुए नजर आ रहे हैं. फिल्म में कैटरीना एक सुपरस्टार एक्ट्रेस के रोल में है, जो अपने ग्लैमर के सामने बउआ सिंह के प्यार को समझ नहीं पाती और फिर आखिर में गुस्सा होकर धक्के मारकर बाहर कर देती हैं. फिलहाल फिल्म रिलीज होने से पहले आए इस वीडियो को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.
देखें वीडियो-
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के इस गाने को रोमी ने गाया है, जबकि म्यूजिक तनिष्क बागची ने दिया है. वैसे भी आनंद एल. राय देसी टच वाली फिल्में बनाने के लिए पहचाने जाते हैं, और देसी टच पूरी तरह से फिल्म में नजर भी आ रहा है. इससे पहले रिलीज हुए 'इश्कबाजी' सॉन्ग में कैटरीना कैफ शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को किस करती हुई दिखीं तो शाहरुख खान कहते ने अपने अंदाज में डायलॉग मारते हुए बोले 'ओए दुनिया वालों तुमने लाइफ में मेरी कभी इज्जत नहीं की, ये देखे बौना जा रहा है, ये देखो बौना आ रहा है. आज उसी बौने को बबीता कुमारी ने होंठों पर चूम लिया है.'
देखें वीडियो-
Simmba Song Aala Re Aala: रणवीर सिंह का दिखा चटपटा अंदाज, फिरकी लेने आया 'सिंबा'.. देखें Video
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की 'जीरो (Zero)' 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है और इसे लेकर जबरदस्त हाइप भी है. फिल्म में वीएफएक्स का कमाल है, और इसका बजट लगभग 100 करोड़ रु. से ज्यादा बताया जाता है. वैसे भी शाहरुख खान को एक हिट फिल्म की दरकार है क्योंकि काफी से बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर वे अपना करिश्मा नहीं दिखा पाए हैं. 'जीरो' के 'इश्कबाजी' सॉन्ग को लगभग डेढ़ करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. फिल्म का म्यूजिक अजय-अतुल (Ajay-ATul) ने दिया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं