बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान अगले महीने फिल्म पठान में नजर आने वाले हैं. उनकी इस फिल्म में सुपरस्टार सलमान खान कैमियो करते दिखाई देंगे. इस तरह शाहरुख खान और सलमान खान की जोड़ी कई फिल्मों में साथ नजर आ चुकी है. अब इन दिनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें शाहरुख खान सलमान खान की शादी की बात करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में शाहरुख खान, सलमान खान से कह रहे हैं वह उनकी शादी में आधी फीस लेकर डांस करेंगे.
दरअसल यह वीडियो शाहरुख खान और सलमान खान के हमशक्ल का है. बॉलीवुड के कई सितारे ऐसे हैं जिनके हमशक्ल मौजूद हैं. यह हमशक्ल न केवल अपने फेवरेट स्टार की तरह दिखाते हैं बल्कि उनकी तरह एक्टिंग भी करते रहते हैं. वीडियो को issac Sutari नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया है. वीडियो में दो शख्स शाहरुख खान और सलमान खान के हमशक्ल के रूप में दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में शाहरुख खान के हमशक्ल कहते हैं, 'सलमान यह शादी का सीजन बहुत अच्छा होता है न, हमारी पॉकेट मनी निकल आती है.'
वह आगे कहते हैं, 'पता है सलमान मेरा एक सपना है कि मैं तेरी शादी में डांस करूं. मैं तेरी शादी में नाचने के आधे पैसे लूंगा.' वहीं शाहरुख की यह बात सुनने के बाद सलमान खान के हमशक्ल कहते हैं, 'पता मैं मेरी शादी में नाचने के आधे पैसे लूंगा.' सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट कर रहे हैं. एक फैम ने कमेंट कर लिखा, 'हमारे करण-अर्जुन पूरी तैयारी में.' दूसरे ने लिखा, 'बहुत शानदार.' और भी कई फैंस ने कमेंट किए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं