विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2022

बॉलीवुड के कई सितारे कोरोना संक्रमित, कार्तिक आर्यन के बाद शाहरुख और कैटरीना भी हुए पॉजिटिव

अब बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान (shah rukh khan) भी कोविड (covid 19) पॉजिटिव हो गए हैं. इस बात की जानकारी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (mamta banerjee) ने दी है.

बॉलीवुड के कई सितारे कोरोना संक्रमित, कार्तिक आर्यन के बाद शाहरुख और कैटरीना भी हुए पॉजिटिव
शाहरुख खान, कटरीना कैफ
नई दिल्ली:

कोरोना वायरस (coronavirus) का कहर एक बार फिर से बॉलीवुड सितारों को अपनी चपेट में ले रहा है. बीते कुछ दिनों में कई सितारों के इस महामारी से संक्रमित होने की खबरें आ चुकी है. अब बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान (shah rukh khan) भी कोविड (covid 19) पॉजिटिव हो गए हैं. इस बात की जानकारी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (mamta banerjee) ने दी है. इनके अलावा बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ भी कोरोना वायरस का शिकार हो गई गैं. 

शाहरुख खान और कटरीना से पहले अभिनेता कार्तिक आर्यन कोरोना महामारी का शिकार हो गए हैं. इस वक्त कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) क्वारंटाइन में हैं. वहीं शाहरुख खान के कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी ममता बनर्जी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में अभिनेता के लिए लिखा, 'अभी पता चला है कि हमारे ब्रांड एंबेसडर शाहरुख खान को कोविड पॉजिटिव पाया गया है. सुपरस्टार के लिए जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करें. ठीक हो जाओ शाहरुख! जल्द से जल्द!

वहीं क्वारंटाइन में समय बिता रहे कार्तिक आर्यन अपने पैट को काफी मीस कर रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी पैट की तस्वीर शेयर की है. कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए खास पोस्ट भी शेयर करते रहते हैं. कार्तिक आर्यन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पैट की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'कोविड से नफरत है मेरी प्यारी कटोरी याद आ रही है'

सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के लिए लिखा ममता बनर्जी का ट्वीट और कार्तिक आर्यन का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों कलाकारों के फैंस कमेंट कर उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. आपको बता दें कि शाहरुख खान अपनी नई फिल्म जवान को लेकर काफी चर्चा में हैं. वहीं कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Covid 19, Covid 19 Fresh Case, Covid 19 Case, Coronavirus, Coronavirus Case, Shah Rukh Khan, Shah Rukh Khan Covid 19 Positive, Shah Rukh Khan Covid 19, Mamata Banerjee, Chief Minister Mamata Banerjee, Kartik Aaryan, Actor Kartik Aaryan, Kartik Aaryan Covid 19 Positive, Bhool Bhulaiyaa 2, कोविड 19, कोविड 19 ताजा केस, कोविड 19 केस, कोरोना वायरस, कोरोना वायरस केस, शाहरुख खान, शाहरुख खान कोविड 19 पॉजिटिव, शाहरुख खान कोविड 19, ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कार्तिक आर्यन, अभिनेता कार्तिक आर्यन, कार्तिक आर्यन कोविड 19 पॉजिटिव, भूल भ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com