
बॉलीवुड में कई स्टार्स हैं, जो बहुत कम पढ़ लिखे हैं. एक्टिंग की दुनिया में आने के लिए कई स्टार्स ने बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी, तो कईयों ने स्कूल के बाद कॉलेज ही ज्वाइन नहीं किया. बॉलीवुड में गिने-चुने एक्टर्स हैं, जिन्होंने स्नातक और मास्टर्स की डिग्री ली है. इसमें से एक नाम है शाहरुख खान का, जो बॉलीवुड के ज्यादा पढ़े-लिखे एक्टर्स में से एक हैं. किंग खान ने दिल्ली के हंसराज कॉलेज से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में स्नातक किया था और फिर जामिया मिलिया इस्लामिया से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की थी. इसके बाद शाहरुख खान ने कई टीवी सीरियल किए और फिर मुंबई आ गए. अब शाहरुख खान का एक एडमिशन फॉर्म वायरल हो रहा है, जिसमें उनके 12वीं कक्षा में आए नंबर भी दिख रहे हैं. इस फॉर्म से पता चला है कि एक्टर किस सब्जेक्ट में सबसे कमजोर थे.
शाहरुख के 12वीं के मार्क्स वायरल
हंसराज कॉलेज में दाखिला लेने के दौरान शाहरुख खान ने एक एडमिशन फॉर्म भरा था, जिसमें 12वीं कक्षा के सभी विषयों के नंबर भी भरे थे. सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का यह एडमिशन फॉर्म बहुत वायरल हो रहा है, जिसे एक स्टूडेंट्स पोर्टल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी टाइम्स वेबसाइट के जरिए शेयर किया है. फॉर्म की इस वायरल तस्वीर में शाहरुख खान का पासपोर्ट साइज फोटो दिख रहा है और अंग्रेजी में एक्टर के सबसे कम 51 नंबर आए थे. अगर इस फॉर्म में देखा जाए तो तकरीबन विषयों में शाहरुख खान के अच्छे नंबर आए थे.
वायरल तस्वीर पर लोगों के कमेंट्स
सोशल मीडिया पर वायरल शाहरुख खान के इस फॉर्म वाली तस्वीर पर एक यूजर ने लिखा है, 'गणित में 75 नंबर, कमाल है'. दूसरा यूजर लिखता है, 'नंबर से कोई फर्क नहीं पड़ता, काबिल होना चाहिए'. तीसरा यूजर लिखता है, 'शाहरुख के नंबर तो मेरे पापा के नंबर से भी कम हैं, लेकिन दोनों ही सक्सेसफुल हैं, इससे यह साबित होता है कि नंबर से कोई फर्क नहीं पड़ता है'. शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो साल 2023 में वह पठान, जवान और डंकी में नजर आए थे और साल 2024 में किंग खान की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई. अब वह फिल्म किंग से चर्चा में हैं, जिसका अभी तक कोई ऐलान नहीं हुआ है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं