विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2023

शाहरुख खान की 'डंकी' के फर्स्ट लुक के साथ दिखी वरुण धवन की 'भेड़िया 2'और 'स्त्री 2' की झलक, देखें Jio Studios की वीडियो

Shah Rukh Khan Dunki First Look: जियो स्टूडियोज के वीडियो में शाहरुख खान स्टारर डंकी, वरुण धवन की भेड़िया 2, स्त्री के सीक्वल के साथ साथ 100 से ज्यादा फिल्मों और वेब सीरीज की झलक देखने को मिली है.

शाहरुख खान की 'डंकी' के फर्स्ट लुक के साथ दिखी वरुण धवन की 'भेड़िया 2'और 'स्त्री 2' की झलक, देखें Jio Studios की वीडियो
शाहरुख खान की डंकी के अलावा वेधा, भेड़िया 2 और स्त्री 2 का फर्स्ट लुक रिलीज
नई दिल्ली:

जियो स्टूडियोज के बीती रात हुए इवेंट में बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं, जिनमें आमिर खान, अनिल कपूर और नाना पाटेकर जैसे सितारों का नाम शामिल है. वहीं इन सितारों की महफिल में भारत में अपनी अपकमिंग स्लेट की जियो स्टूडियोज की झलक देखने को मिली. इनमें शाहरुख खान स्टारर डंकी, अमिताभ बच्चन की फिल्म, भेड़िया, स्त्री के सीक्वल के साथ साथ 100 से ज्यादा फिल्मों और वेब सीरीज की झलक भी देखने को मिली है, जिसे देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. 

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के जियो स्टूडियोज ने एक ट्रेलर जारी किया है, जिसमें उनके अपकमिंग प्रॉजेक्ट्स देखने को मिले हैं. इसमें शाहरुख खान की डंकी, शाहिद कपूर की ब्लडी डैडी, जिसका हाल ही पोस्टर सामने आया है. वरुण धवन की भेड़िया 2, कार्तिक आर्यन और श्रद्धा कपूर की भूल चुक माफ, शाहिद कपूर और कृति सेनन की अनटाइटल्ड, स्त्री 2 जैसी फिल्में शामिल हैं. इसके अलावा अमिताभ बच्चन की सेक्शन 84, आर माधवन की हिसाब बराबर, विक्की कौशल और सारा अली खान की जरा हटके जरा बचके,विक्रांत मैसी और मौनी रॉय की ब्लैकआउट, विजय सेतुपति की मुंबईकर, द स्टोरीटेलर, धूम धाम, एम्पायर जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं. 

इसके अलावा जियो स्टूडियोज ने पावर-पैक कहानियों के साथ कई नई वेब ओरिजिनल की भी घोषणा की है. इस लिस्ट में लाल बत्ती, एक राजनीतिक थ्रिलर, यूनियन: द मेकिंग ऑफ इंडिया, रफूचक्कर , बाजाओ, द मैजिक ऑफ शिरी, डॉक्टर्स, एक कानूनी मामला और कई अन्य . 

बता दें, डंकी का इंतजार फैंस काफी समय से कर रहे हैं, जिसके चलते ट्रेलर में राजकुमार हीरानी के साथ शाहरुख खान की झलक देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं और वीडियो पर अपना रिएक्शन दख रहे हैं. 

मुंबई: अनन्या पांडे ने रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Shah Rukh Khan Dunki First Look, Hrithik Roshan Vedha First Look, Bhediya 2, Stree 2, Jio Studios Film, Jio Studios Upcoming Projects, Dunki, Dunki First Look, शाहरुख खान, डंकी, वेधा, ऋतिक रोशन, भेड़िया 2, स्त्री 2, Bollywood News, Bollywood News In Hindi, Ndtv Hindi, Ndtv News In Hindi, Ndtv Khabar, Ndtv Bollywood,  
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com