विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2018

शाहरुख खान ने स्टेट गर्वनमेंट से की ये अपील, कहा- 'मोबाइल फोन पर...'

अभिनेता शाहरुख खान ने महाराष्ट्र सरकार से एक डिजिटल केंद्र स्थापित करने की अपील की.

शाहरुख खान ने स्टेट गर्वनमेंट से की ये अपील, कहा- 'मोबाइल फोन पर...'
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान
नई दिल्ली: अभिनेता शाहरुख खान ने आज महाराष्ट्र सरकार से एक डिजिटल केंद्र स्थापित करने की अपील की. उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन पर मीडिया की उपलब्धता बढ़ने और क्षेत्रीय सामग्री पर ज्यादा ध्यान दिए जाने से अब यह महत्वपूर्ण हो गया है कि ऐसे लोग हों जो निर्मित की जा रही हर तरह की सामग्री को साथ ला सकें और उनका एकीकरण कर सकें. खान ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को सामग्री को साथ लाने और उसके एकीकरण के लिए मंच प्रदान करना चाहिए.

शाहरुख-आमिर से मिले कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो, ट्विटर पर शेयर की ये बात

बता दें कि शाहरुख खान ने भारत दौरे पर आए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात भी की. इस मौके पर ट्रूडो ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की और कहा, हम बॉलीवुड और कनाडा फिल्म जगत के बीच मजबूत संबंधों और नई सह-प्रोडक्शन संभावनाओं का जश्न मना रहे हैं. और, खुद शाहरुख खान से बढ़कर और कौन इससे बेहतर मददगार हो सकता है. मिलकर काफी खुशी हुई. 

VIDEO: मीडिया से बात करते हुए शाहरुख खान ने खोले दिल के राज


(इनपुट भाषा से)

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com