ये है शाहरुख खान का शानदार 4 मंजिला ऑफिस, जिसे बना दिया गया है क्‍वारंटीन क्‍वाटर्स- देखें Video

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) ने अपने 4 मंजिला ऑफिस को बीते दिनों बीएमसी को सौंपा था. अब इसे क्‍वारंटीन क्‍वाटर्स में ट्रांसफॉर्म कर दिया है.

ये है शाहरुख खान का शानदार 4 मंजिला ऑफिस, जिसे बना दिया गया है क्‍वारंटीन क्‍वाटर्स- देखें Video

गौरी खान (Gauri Khan) ने शेयर किया वीडियो

खास बातें

  • ये है शाहरुख खान का शानदार 4 मंजिला ऑफिस
  • इसे बना दिया गया है क्‍वारंटीन क्‍वाटर्स
  • गौरी खान ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर भारत में लगातार जारी है. लॉकडाउन (Lockdown) के बावजूद इसके मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. देश के नामी गिरामी लोग लगातार मदद की पेशकश कर रहे हैं. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) भी संकट की इस घड़ी में लगातार लोगों तक मदद पहुंचाने की कोशिशों में लगे हैं. बीते दिनों बॉलीवुड के किंग खान ने अपने 4 मंजिला ऑफिस बीएमसी को क्‍वारंटीन करने के उद्देश्‍य से सौंपा दिया था. अब इस बिल्डिंग को क्‍वारंटीन क्‍वाटर्स में ट्रांसफॉर्म कर दिया है. गौरी खान (Gauri Khan) ने इस संबंध में एक वीडियो भी पोस्ट किया है.

गौरी खान (Gauri Khan) ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा: "इस ऑफिस को रीफर्बिश्‍ड किया गया. यह क्‍वारंटीन जोन है जिसमें जरूरतमंदों को जरूरी चीजें मुहैया कराई जा रही हैं. हमें कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में एक होकर मजबूती के साथ खड़े होना चाहिए." गौरी खान के इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही उनकी खूब तारीफ भी कर रहे हैं. बीते दिनों गौरी खान ने जानकारी दी थी कि उनकी संस्था की तरफ से गरीब लोगों को अभी तक 95,000 मील्स बांटे गए हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) ने बीते दिनों कोरोनावायरस (Coronavirus) से जंग के लिए राहत राशि डोनेट करने के साथ-साथ कई बड़े ऐलान किए थे. वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 21,393 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1409 नए मामले सामने आए हैं और 41 लोगों की मौत हुई है. वहीं, देश में कोरोना से अब तक 681 लोगों की जान जा चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 4,258 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत