कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर भारत में लगातार जारी है. लॉकडाउन (Lockdown) के बावजूद इसके मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. देश के नामी गिरामी लोग लगातार मदद की पेशकश कर रहे हैं. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) भी संकट की इस घड़ी में लगातार लोगों तक मदद पहुंचाने की कोशिशों में लगे हैं. बीते दिनों बॉलीवुड के किंग खान ने अपने 4 मंजिला ऑफिस बीएमसी को क्वारंटीन करने के उद्देश्य से सौंपा दिया था. अब इस बिल्डिंग को क्वारंटीन क्वाटर्स में ट्रांसफॉर्म कर दिया है. गौरी खान (Gauri Khan) ने इस संबंध में एक वीडियो भी पोस्ट किया है.
गौरी खान (Gauri Khan) ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा: "इस ऑफिस को रीफर्बिश्ड किया गया. यह क्वारंटीन जोन है जिसमें जरूरतमंदों को जरूरी चीजें मुहैया कराई जा रही हैं. हमें कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में एक होकर मजबूती के साथ खड़े होना चाहिए." गौरी खान के इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही उनकी खूब तारीफ भी कर रहे हैं. बीते दिनों गौरी खान ने जानकारी दी थी कि उनकी संस्था की तरफ से गरीब लोगों को अभी तक 95,000 मील्स बांटे गए हैं.
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) ने बीते दिनों कोरोनावायरस (Coronavirus) से जंग के लिए राहत राशि डोनेट करने के साथ-साथ कई बड़े ऐलान किए थे. वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 21,393 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1409 नए मामले सामने आए हैं और 41 लोगों की मौत हुई है. वहीं, देश में कोरोना से अब तक 681 लोगों की जान जा चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 4,258 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं