विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2020

Coronavirus: शबाना आजमी ने डॉक्टरों-नर्सों पर हमले को लेकर किया ट्वीट, बोलीं- COVID-19 से हम उबर जाएंगे लेकिन...

Coronavirus: शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने कोविड-19 (COVID-19) के शिकार लोगों का इलाज कर रहे डॉक्टर और नर्सों को लेकर एक ट्वीट किया है.

Coronavirus: शबाना आजमी ने डॉक्टरों-नर्सों पर हमले को लेकर किया ट्वीट, बोलीं- COVID-19 से हम उबर जाएंगे लेकिन...
Coronavirus: शबाना आजमी (Shabana Azmi) का COVID-19 को लेकर ट्वीट हुआ वायरल
नई दिल्ली:

शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने कोविड-19 (COVID-19) के शिकार लोगों का इलाज कर रहे डॉक्टर और नर्सों को लेकर एक ट्वीट किया है. शबाना आजमी ने अपने ट्वीट में डॉक्टरों पर हमले न करने की अपील की है और कहा है कि इन लोगों को हमें सैल्यूट करना चाहिए. शबाना आजमी (Shabana Azmi) का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. हाल ही में देखने में आया है कि कोरोना वायरस के पीड़ितों का इलाज कर रहे डॉक्टरों और नर्सों पर हमले हो रहे हैं. इसी को लेकर शबाना आजमी का यह ट्वीट आया है. 

शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने कोविड-19 (COVID-19) को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा है, 'कोविड-19 संकट से हम देर-सबेर उबर ही जाएंगे. भयावह यह है कि डॉक्टरों और नर्सों पर उन लोगों द्वारा बहुत हमले किए जा रहे हैं, जिन्हें वे बचाने की कोशिश कर रहे हैं. भय से नफरत पैदा होती है, और नफरत से और ज्यादा नफरत. मैं आप लोगों से प्रार्थना करती हूं नफरत की जगह मानवीयता को लेने दें और अपने नायकों को सैल्यूट करें...'

कोरोनावायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 13387 हो गई है.  पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1007 नए मामले सामने आए हैं और 23 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना से अब तक 437 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 1749 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. कोरोना से रिकवरी रेट की बात की जाए तो पिछले तीन दिनों के भीतर यह बढ़ा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Shabana Azmi, COVID-19, Coronavirus, शबाना आजमी, Coronavirus Latest Updates
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com