डॉक्टर से साउथ फिल्मों के एक्टर बने सेतुरमण (Sethuraman) का गुरुवार को निधन हो गया. चेन्नई में उनके आवास पर कार्डियक अरेस्ट आने की वजह से उनका निधन हुआ. सेतुरमण को फिल्म 'कन्ना लड्डु' (Kanan Laddu) में उनकी बेहतरीन अदाकारी की वजह से जाना जाता है. सेतुरमन महज 36 साल के थे. सेतुरमण (Sethuraman) की फिल्म 'कन्ना लड्डु' (Kanan Laddu) की सफलता के बाद वो उन्हें कई फिल्मों के ऑफर आए. इस फिल्म के बाद वो लगातार तीन फिल्मों में नजर आए, जिनमें साल 2016 में आई फिल्म 'वालिबा राजा', साल 2017 में 'सक्का पोडु पोडु राजा' और 2019 में 50/50 जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं. उनकी कई टीवी शो में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.
Sad news. Actor and Doctor Sedhuraman passed away few hours ago due to cardiac arrest. My condolences to his family. RIP pic.twitter.com/SIlkfQ1qm2
— Sathish (@actorsathish) March 26, 2020
सेतुरमण (Sethuraman) एक्टर के साथ-साथ एक पेशेवर डॉक्टर भी थे और अपना क्लिनिक भी चलाते थे. बीते कुछ समय से उन्होंने एक्टिंग छोड़ फुल टाइम अपने क्लिनिक पर रहना शुरू कर दिया था. वो चेन्नई स्थित एक स्किन केयर और कॉस्मेटोलॉजी क्लिनिक में काम कर रहे थे. उनके क्लिनिक का नाम 'जी क्लिनिक' (Zi Clinic) है.
सेतुरमण (Sethuraman) के निधन की जानकारी एक्टर सतीश ने भी ट्वीट के जरिए दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा: "दुखद खबर, एक्टर और डॉक्टर सेतुरमन की कुछ घंटों पहले दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. उनके परिवार के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं