विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2022

मां का कथित नशे का वीडियो देख सोहेल खान के बेटे ने दिया था ऐसा रिएक्शन, सीमा खान बोलीं- मैं दो दिनों के लिए नरक में थी

बॉलीवुड अभिनेता सोहेल खान की एक्स वाइफ सीना खान बीते दिनों अपने एक वीडियो को लेकर ट्रोल हो रही थीं. उनका यह वीडियो निर्माता-निर्देशक करण जौहर की पार्टी का था. वीडियो में सीमा खान करण जौहर के घर के बाहर पोज दे रही थीं.

मां का कथित नशे का वीडियो देख सोहेल खान के बेटे ने दिया था ऐसा रिएक्शन, सीमा खान बोलीं- मैं दो दिनों के लिए नरक में थी
मां का कथित नशे का वीडियो देख सोहेल खान के बेटे ने दिया था ऐसा रिएक्शन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता सोहेल खान की एक्स वाइफ सीना खान बीते दिनों अपने एक वीडियो को लेकर ट्रोल हो रही थीं. उनका यह वीडियो निर्माता-निर्देशक करण जौहर की पार्टी का था. वीडियो में सीमा खान करण जौहर के घर के बाहर पोज दे रही थीं. इस दौरान वह लड़खड़ाती दिखाई दीं. जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उन्हें ट्रोल किया और नशे में होने का दावा किया. अब सीमा खान ने इस पूरी घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. साथ ही बताया है कि इस वीडियो को देखकर उनके बेटे निर्वान खान ने क्या रिएक्शन दिया था. 

सीमा खान हाल ही में अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के शो मूविंग इन विद मलाइका में पहुंची. इस दौरान सीमा खान ने अपने कथित नशे में रहने वाले वीडियो को लिए रिएक्शन दिया है. मलाइका अरोड़ा ने अपने शो में सीमा से कहा, 'हाल ही में मैंने आपका एक वीडियो देखा था. मुझे यकीन है कि वही वीडियो आपके बेटे निर्वान ने भी देखा होगा. तुम्हारा बच्चा है बेवकूफ तो होगा नहीं, उसने भी यह देखा होगा.'

मलाइका अरोड़ा की इस बात का जवाब देते हुए सीमा खान ने कहा, उस वीडियो को देखने के बाद निर्वान ने मुझे फोन किया और उसने वीडियो पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन उसने पूछा, 'वो क्या ड्रेस थी?' और मैंने कहा कि 'क्या तुम्हारा वीडियो के बारे में यही कहना है'? लेकिन ईमानदारी से कहूं तो वीडियो वायरल होने के बाद मैं उन दो दिनों के लिए नरक में थी.' सीमा खान ने अपनी वीडियो पर विचार रखते हुए कहा, 'सबसे पहले तो मैं किसी बात से इंकार नहीं कर रही हूं. सुनो, ऐसा तो सभी करते हैं, लेकिन मैं अकेली बेवकूफ नहीं हूं, जो इस तरह से चल रही थी.'

सीमा खान की यह बात सुन मलाइका अरोड़ा ताली बजाने लगती हैं और कहती हैं, 'आप बस अच्छा समय बिता रही थीं, लेकिन लोग इसे इस तरह नहीं देखते. क्यों? क्या महिलाओं को बाहर जाने और एक या दो ड्रिंक लेने, अच्छा समय बिताने की अनुमति नहीं है? आपको 'हे भगवान, वह बेकार है, उसका कोई कैरेक्टर नहीं है' के रूप में लेबल दिया जाता है! हमें हर चीज के लिए क्यों आंका जाता है?'

इस पर सीमा कहती हैं, 'मैं वास्तव में सभी फैसलों के लिए आभारी हूं क्योंकि कहीं न कहीं इसने मुझे मोटी चमड़ी बनने में मदद की है ... आप एक बार प्रतिक्रिया करेंगे, आप दो बार प्रतिक्रिया देंगे, तीसरी बार के बाद आप जैसे हो जो भी'... बिना चेहरे वाले, बिना नाम वाले लोग... मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि वे इसे फिर से देखेंगे... सब जज और ज्यूरी बन गए हैं.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com