
आमिर खान के छोटे बेटे आजाद का नया लुक
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान फिल्मों के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहते हैं. वह अपने परिवार के साथ अक्सर समय बिताते हुए नजर आते रहते हैं. अब आमिर खान को अपने छोटे बेटे आजाद के साथ देखा गया है. उनके बेटे आजाद बड़े होते जा रहा है. उनका लेटेस्ट लुक देख आपको फिल्म 3 इडियट्स के फुंगसूक वांगडू यानी आमिर खान की याद आ जाएगी. इस तरह आजाद का यह नया लुक फैन्स को खूब पसंद आ रहा है.
यह भी पढ़ें
कपिल शर्मा ने सरेआम आमिर खान को मारा ऐसा ताना, मिस्टर परफेक्शनिस्ट से नहीं बना जवाब तो कहने लगे ऐसी बात
फातिमा सना से तीसरी शादी करेंगे आमिर खान? बॉलीवुड एक्टर ने दावे के साथ कसा तंज
फिल्म फना के 17 साल पूरे होने पर काजोल ने शेयर किया मजेदार किस्सा, बताया क्यों हिंदी फिल्मों की हीरोइन्स को करना चाहिए सैल्यूट
वीडियो में अभिनेता को ग्रे डी-शर्ट और ट्राउजर में देखा जा सकता है. आमिर खान ने स्लीपर डाली हुई है. जबकि उनके बेटे आजाद खान ग्रे टी-शर्ट और ब्लू शॉर्ट्स, शूज में नजर आ रहे हैं. आजाद ने स्पेक्स लगाया हुआ है, जो फिल्म 3 इडियट्स के फुंगसूक वांगडू की याद दिलाता है. सोशल मीडिया पर आमिर खान और उनके बेटे का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अभिनेता के फैंस वीडियो को पसंद कर कमेंट कर रहे हैं.
आपको बता दें कि आजाद आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव के बेटे हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर खान आखिरी बार फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आए थे. यह फिल्म लंबे समय तक चर्चा में रही थी, लेकिन रिलीज होने के बाद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस वह कमाल नहीं दिखा सकी, जिसकी उम्मीद थी और यह फ्लॉप हो गई. फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में करीना कपूर और मोना सिंह भी हैं. ये फिल्म टॉम हैंक्स अभिनीत हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की ऑफिशियल रीमेक है.