विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2025

स्कूल के बच्चे ने किया ऐसा चुम्मेश्वरी डांस, जूनियर NTR भी रह गए हैरान, वीडियो वायरल

स्कूल में इस नन्हे बालक ने स्टेज पर ऐसा धमाकेदार डांस किया है कि साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी खुद को कमेंट्स करने से नहीं रोक सके.

स्कूल के बच्चे ने किया ऐसा चुम्मेश्वरी डांस, जूनियर NTR भी रह गए हैरान, वीडियो वायरल
स्कूल के बच्चे ने किया चुम्मेश्वरी डांस

सोशल मीडिया के जमाने में बच्चे बहुत एडवांस हो गए हैं, क्योंकि पैर पर खड़े होने से पहले उनके आगे मोबाइल फोन धर दिया जाता है. ऐसे में बच्चे अब कम उम्र में ही हाईटेक और टैलेंटेड होते जा रहे हैं. अब स्कूली बच्चों के इस वायरल वीडियो को देखें. कम उम्र में ही इन बच्चों का डांस देखने के बाद आपको खुद पर शर्म भी आ सकती है. दरअसल, सोशल मीडिया पर स्कूल फंक्शन से एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ स्कूली बच्चे साउथ सिनेमा के दमदार सॉन्ग दावुदी पर जमकर नाच रहे हैं. बच्चों की भीड़ में एक बच्चे के डांस स्टेप्स इतने शानदार है कि आप ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ को भूल जाएंगे.

बच्चे का डांस देख जूनियर NTR भी हैरान (School Boy Dance Viral)

इस वायरल वीडियो में इस बच्चे ने दावुदी सॉन्ग पर चुम्मेश्वरी डांस स्टेप किया है, जो सबसे ज्यादा हिट हो रहा है. वीडियो में बच्चों को स्कूल ड्रेस में देखा जा रहा है. बच्चे गाने पर नाच ही रहे होते है कि एक बच्चा काला चश्मा पहनता है और अपने ताबड़तोड़ डांस से लोगों चिल करवा देता है. इस बच्चे की डांस एनर्जी देख कोई भी दंग रह सकता है. फुल कॉन्फिडेंस में नाच रहे इस बच्चे को देखने के बाद आपका भी मन नाचने को उठेगा. इस वीडियो पर जूनियर एनटीआर ने भी कमेंट कर लिखा है, 'वाकई में बहुत शानदार'. बता दें,  गाना 'दावुदी' जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा पार्ट 1 का है.
 

साउथ सेलेब्स ने भी लुटाया प्यार (School Boy Dance Video)

अब इस वीडियो पर लोग क्या-क्या कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं चलिए पढ़ते हैं. एक यूजर ने लिखा है, फायर है..'. साउथ फिल्म इंडस्ट्री के म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध रविचंदर ने कमेंट बॉक्स में रेड हार्ट इमोजी पोस्ट किये हैं. दूसरा यूजर लिखता है, 'छोटू ने तो आग लगा दी आग'. तीसरा यूजर लिखता है, धाकड़ छोरा'. इस वीडियो पर 55 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. जूनियर एनटीआर के साथ-साथ कई साउथ सेलेब्स ने भी इस वीडियो पर कमेंट पोस्ट किया है और ओटोटी की टॉप प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने भी कमेंट किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com