विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2015

बोले वरुण धवन, 'शाहरुख और काजोल की जादुई जोड़ी को हराना नामुमकिन'

बोले वरुण धवन, 'शाहरुख और काजोल की जादुई जोड़ी को हराना नामुमकिन'
वरुण धवन (फाइल फोटो)
शाहरुख़ खान और काजोल की ऑनस्क्रीन जादुई जोड़ी को हराना नामुमकिन है, यह कहना है बॉलीवुड के उभरते हुए स्टार वरुण धवन का। वरुण धवन पहली बार शाहरुख़ खान और काजोल के साथ काम रोहित शेट्टी की फिल्म 'दिलवाले' में करेंगे।

वरुण धवन ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'जब मैंने उन्हें पहली बार देखा तो मैं देखता रह गया। मुझे विश्वास नहीं हुआ कि मैं शाहरुख़ खान और काजोल की फिल्म में हूं! वे दोनों बचपन से फेवरिट स्टार्स रहे हैं।'

ऐक्शन फिल्म्स के लिए जाने जाने वाले फिल्मकार रोहित शेट्टी के साथ काम को लेकर वरुण बहुत उत्सुक हैं। 'मैं रोहित शेट्टी की ऐक्शन फिल्मों को बहुत देखता था। उनमें ऐक्शन कमाल का होता है। उम्मीद करता हूं कि लोग मेरे काम से भी खुश होंगे।'

वरुण धवन को नई जेनरेशन का सलमान खान भी कहा जाता है। इस पर उनका कहना है, 'सलमान खान से मेरी तुलना नहीं की जा सकती। वह सुपस्टार से ऊपर हैं। हिंदी सिनेमा में उनकी जगह कोई नहीं ले सकता।

इस साल वरुण ने इस साल 2 हिट फिल्में (बदलापुर और ABCD2)दी हैं जिनमें उन्होंने अपना ऐक्टिंग रेंज भी साबित किया। अभी तक 2015 में वह बॉक्स ऑफिस के अच्छी कमाई करवाने वाले हीरो हैं। उनकी फिल्म 'दिलवाले' 18 दिसंबर को रिलीज़ होगी और उसी दिन संजय लीला भंसाली की 'बाजी राव मस्तानी' भी रिलीज होनी है।

वरुण धवन ने इन दोनों फिल्मों की टक्कर के बारे में कहा, 'मैं रणवीर, दीपिका, प्रियंका को फिल्म के लिए बेस्ट ऑफ़ लक कहना चाहता हूं। दोनों फिल्में अलग तरह की हैं और एक ही दिन रिलीज़ होने से बॉक्स ऑफिस पर कोई असर नहीं पड़ेगा। 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वरुण धवन, बॉलीवुड, काजोल, शाहरुख खान, दिलवाले, Varun Dhawan, Shahrukh Khan, Kajol, Dilwale, Bollywood