विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2023

सतीश कौशिक के निधन पर इन बॉलीवुड सेलेब्स ने जताया शोक, कंगना रनौत बोलीं- वो मेरे सबसे बड़े चीयरलीडर थे

सतीश कौशिक का निधन हो गया है. इस दुखद खबर की जानकारी अभिनेता अनुपम खेर ने दी. इसके बाद से कंगना रनौत से लेकर अन्य बॉलीवुड सितारों ने शोक जताया है.

सतीश कौशिक के निधन पर इन बॉलीवुड सेलेब्स ने जताया शोक, कंगना रनौत बोलीं- वो मेरे सबसे बड़े चीयरलीडर थे
सतीश कौशिक के निधन पर बॉलीवुड सेलेब्स ने जताया शोक
नई दिल्ली:

मशहूर अभिनेता और जाने-माने फिल्म निर्माता सतीश कौशिक का निधन हो गया है. इस दुखद खबर की जानकारी अभिनेता अनुपम खेर ने दी, जो उनके करीबी दोस्त माने जाते हैं. अभिनेता ने एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, "जानता हूं कि मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है. लेकिन ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था. 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम. Life will NEVER be the same without you SATISH ! ओम् शांति". 

सतीश कौशिक ने मात्र 67 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. अनुपम खेर ने अपने ट्वीट में लिखा कि अब जिंदगी तुम्हारे बिना पहले जैसी कभी नहीं लगेगी. अनुपम खेर के बाद अब अन्य बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी फिल्म निर्माता और अभिनेता को ट्वीट के जरिए श्रद्धांजलि दी. किसने क्या कहा, आइए एक नजर डालते हैं-

बता दें, सतीश कौशिक मशहूर बॉलीवुड अभिनेता होने के साथ-साथ फिल्म डायरेक्टर भी थे. उन्होंने कॉमेडियन, स्क्रिप्ट राइटर और निर्माता के तौर पर भी अपनी पहचान बनाई थी. सतीश कौशिक को पहचान साल 1987 में आई फिल्म मिस्टर इंडिया से मिली थी. इसमें उनका 'कैलेंडर' का किरदार खूब पसंद किया गया था. इसके बाद दीवाना मस्ताना में 'पप्पू पेजर' का किरदार हिट हुआ. 

सतीश कौशिक को 1990 में फिल्म राम लखन और 1997 में फिल्म साजन चले ससुराल के लिए सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का फिल्मफेयर अवार्ड दिया गया था. दिल्ली में पढ़ाई और किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद सतीश कौशिक ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लिया था. उनकी एंट्री बॉलीवुड में 1983 में हुई. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com