
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) की 'कुली नंबर 1' रिलीज हो चुकी है और फिल्म को ठीक- ठाक रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. वहीं, दूसरी तरफ सारा फिल्म और शूटिंग से दूर अपने खास दोस्त और भाई के साथ क्वालिटी टाइम एन्जॉय कर रही हैं. हाल ही में सारा की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें वह अपने दोस्त के साथ चिल करती दिखीं. सारा ने फोटो शेयर करते हुए प्यारा सा मैसेज भी शेयर किया है. सारा ने लिखा- ''सारा चबी हो सकती है लेकिन जेहन हांडा टेलीटबी है''. एक्ट्रेस ने अपने दोस्त के साथ प्यारी सी फोटो ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है.
सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने जो फोटो शेयर किया है उसमें वह अपने दोस्त के साथ छत पर बैठी नजर आ रही हैं, और उन्होंने बेहद प्यार से अपने दोस्त का हाथ पकड़ा हुआ है. फोटो में सारा वाइट फुल स्लीव्स टॉप में नजर आ रही हैं, तो वही उनके दोस्त जेहन गुलाबी हुडी और ऑरेंज ट्रैक पैंट में दिख रहे हैं.
बता दें कि सारा अली खान (Sara Ali Khan) सोशल मीडिया पर अकसर अपनी फोटो और वीडियो शेयर करते हुए नजर आती हैं. सारा अली खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म कुली नंबर वन रिलीज हुई है. इस फिल्म में सारा अली खान वरुण धवन के साथ मुख्य भूमिका निभाती हुई नजर आई हैं. फिल्म में सारा अली खान और वरुण धवन की जोड़ी को भी काफी पसंद किया गया है. इससे इतर सारा अली खान जल्द ही फिल्म अतरंगी रे में भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस मशहूर एक्टर अक्षय कुमार और धनुष के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं