बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अपने काम से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. सारा अली खान अपनी फिल्मों और अपने अंदाज के लिए काफी जानी जाती हैं. सारा अली खान (Sara Ali Khan) अकसर सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं और हमेशा अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो अपनी छोटी बहन इनाया खेमू (Inaaya Khemu) पर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं. उनकी क्यूट तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.
सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वो किस तरह इनाया खेमू (Inaaya Khemu) से प्यार कर रही हैं. साथ ही इनाया भी अपनी बड़ी बहन को देख काफी खुश नजर आ रही हैं. सारा अली खान के इन क्यूट तस्वीरों पर 13 लाख से ज्यादा लाइक आ चुके हैं. फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स भी इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
बता दें कि इनाया खेमू (Inaaya Khemu) सोहा अली खान और कुणाल खेमू (Kunal Khemu) की बेटी हैं. उनकी तस्वीरें खूब वायरल होती हैं. वहीं, सारा के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह 'अतरंगी रे' की शूटिंग कर रही थीं. इस फिल्म में सारा अली खान के साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और धनुष भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इसके अलावा हाल ही में सारा फिल्म 'कुली नंबर वन' में भी दिखाई दी थीं. इस फिल्म में उन्होंने एक्टर वरुण धवन के साथ मुख्य भूमिका अदा की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं