विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2017

दीपिका-रणवीर पार्टी में थे मौजूद, लेकिन सारी लाइमलाइट बटोर ले गईं ये ग्लैमरस Star Daughters

दीपिका पादुकोण के बैश की कई इनसाइट तस्वीरें सेलेब्स ने इंस्टाग्राम पर साझा की है, जिसमें सारा और जाह्नवी की स्पेशल बॉन्डिंग साफ दिखाई देखी जा सकती है.

दीपिका-रणवीर पार्टी में थे मौजूद, लेकिन सारी लाइमलाइट बटोर ले गईं ये ग्लैमरस Star Daughters
सारा अली खान और जाह्नवी कपूर के साथ फिल्ममेकर करण जौहर.
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने उनकी आगामी फिल्म 'पद्मावती' को दर्शकों से मिल रहे बेहतरीन रिस्पॉन्स को देखते हुए शनिवार रात एक पार्टी का आयोजन किया, जिसमें शाहरुख खान, गौरी खान, आलिया भट्ट, करण जौहर, रणवीर सिंह समेत कई सेलेब्स पहुंचे. लेकिन पार्टी की पूरी लाइमलाइट सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान और श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर ने बटोर ली. बैश की कई इनसाइट तस्वीरें सेलेब्स ने इंस्टाग्राम पर साझा की है, जिसमें सारा और जाह्नवी की स्पेशल बॉन्डिंग साफ दिखाई दे रही है. करण जौहर द्वारा साझा की गई एक तस्वीर में जाह्नवी सारा के गले में हाथ डाले क्यूटी पोज कर रही हैं.

पढ़ें: सारा अली खान से जाह्नवी कपूर तक, 'पद्मावती' दीपिका पादुकोण की ग्रांड पार्टी में चमके ये सितारे
 
 

Jahnvi and Sara strike a pose!!!!! and I do what I do in every photo! Am a repetitive poser!

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

मालूम हो कि, सारा अली खान डायरेक्टर अभिषेक कपूर की फिल्म 'केदारनाथ' से डेब्यू करने जा रही हैं. सुशांत सिंह राजपूत और सारा की यह फिल्म अगले साल क्रिसमस पर रिलीज होगी. वहीं, जाह्नवी कपूर अभिनेता शाहिद कपूर के सौतेले भाई ईशान खट्टर के साथ अपनी बॉलीवुड पार्टी की शुरुआत करेंगी. इस पार्टी में ईशान भी मौजूद रहे. करण जौहर द्वारा साझा की गई एक तस्वीर में सारा, जाह्नवी, ईशान, करण के साथ बॉलीवुड के अलाउद्दीन खिलजी उर्फ रणवीर सिंह भी दिखाई दे रहे हैं.

पढ़ें: शाहरुख खान और रणवीर सिंह से क्रिसमस 2018 में पंगा लेंगी नई नवेली सारा अली खान
 
 

The young ones! The star one and the me!

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

देखें पार्टी की इनसाइड फोटोज....
 
 

#allaboutlastnight @deepikapadukone cool home #funnight with my favourite @bachchan @aslisona @s1dofficial #juno

A post shared by Manish Malhotra (@manishmalhotra05) on

पढ़ें: बेटी जाह्नवी के साथ यूं मस्ती भरे पल बिता रही हैं श्रीदेवी, देखें वेकेशन PHOTOS

बता दें, करण जौहर मराठी फिल्म 'सैराट' का हिंदी रीमेक बनने की तैयारी में हैं. फिल्म की शूटिंग दिसंबर से शुरू होगी और इसमें जाह्नवी कपूर लीड रोल प्ले करेंगे. हालांकि, अब तक ऑफिशियल इसकी घोषणा नहीं हुई है. डेब्यू फिल्म में श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी के साथ शाहिद कपूर के हाफ ब्रदर ईशान खट्टर लीड रोल प्ले करेंगे. ईशान नीलिमा अजीम और राजेश खट्टर के बेटे हैं. 

 Video:'तुम्हारी सुलु' की टीम से मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: