बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों बॉलीवुड में छाई हुई हैं. अपनी पहली फिल्म 'केदारनाथ' (Kedarnath) से ही बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब जीतने वाली सारा अली खान जल्द ही आजकल और 'कूली नंबर वन' (Coolie No. 1) के जरिए पर्दे पर फिर से धमाल मचाने वाली हैं. लेकिन फिल्म से इतर सारा अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मासूम सी सारा अली खान का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है. वीडियो को खुद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसने फैंस का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इस वीडियो में सारा अली खान काफी चुलबुली और शरारती नजर आ रही हैं.
मुजफ्फरनगर में हुई उन्नाव जैसी घटना तो भड़कीं बॉलीवुड एक्ट्रेस, बोलीं- नारी देवी रूप धारण कर...
सारा अली खान (Sara Ali Khan) का यह वीडियो उनकी पहली फिल्म केदारनाथ की शूटिंग के वक्त का है. वीडियो में पहले तो सारा अली खान रणबीर कपूर के गाने बदतमीज दिल पर मस्तकी में डांस कर रही हैं. इसके बाद वह खुद क्लैप लेकर लोगों को बताती नजर आ रही हैं. इसी बीच शूटिंग में सारा अली खान कास्ट और क्रू के साथ खूब मस्ती करती हैं. वीडियो में सारा अली खान का यह अंदाज देखकर कोई भी उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाएगा. एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर किसी ने ब्यूटीफुल, किसी ने हार्ट तो किसी फैन ने फायर इमोजी के जरिए अपना रिएक्शन दिया है.
अर्जुन कपूर की 'पानीपत' ने तीसरे दिन मचाया धमाल, कमा डाले इतने करोड़
बता दें कि सारा अली खान (Sara Ali Khan) जल्द ही 'कूली नंबर वन' (Coolie No. 1) में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म 1 मई, 2020 तक रिलीज हो सकती है. इसके अलावा सारा अली खान इम्तियाज अली की आजकल में भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) भी मुख्य भूमिका निभाएंगे. फिल्मों से इतर सारा अली खान अपनी फोटो और वीडियो को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं