विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2019

सारा अली खान के इस अंदाज ने उड़ाए फैंस के होश, एक्ट्रेस का वीडियो देख तारीफ करते नहीं थक रहे लोग

सारा अली खान (Sara Ali Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मासूम सी सारा अली खान का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है.

सारा अली खान के इस अंदाज ने उड़ाए फैंस के होश, एक्ट्रेस का वीडियो देख तारीफ करते नहीं थक रहे लोग
सारा अली खान (Sara Ali Khan) के क्यूट वीडियो ने जीता सबका दिल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों बॉलीवुड में छाई हुई हैं. अपनी पहली फिल्म 'केदारनाथ' (Kedarnath) से ही बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब जीतने वाली सारा अली खान जल्द ही आजकल और 'कूली नंबर वन' (Coolie No. 1) के जरिए पर्दे पर फिर से धमाल मचाने वाली हैं. लेकिन फिल्म से इतर सारा अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मासूम सी सारा अली खान का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है. वीडियो को खुद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसने फैंस का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इस वीडियो में सारा अली खान काफी चुलबुली और शरारती नजर आ रही हैं. 

मुजफ्फरनगर में हुई उन्नाव जैसी घटना तो भड़कीं बॉलीवुड एक्ट्रेस, बोलीं- नारी देवी रूप धारण कर...

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

सारा अली खान (Sara Ali Khan) का यह वीडियो उनकी पहली फिल्म केदारनाथ की शूटिंग के वक्त का है. वीडियो में पहले तो सारा अली खान रणबीर कपूर के गाने बदतमीज दिल पर मस्तकी में डांस कर रही हैं. इसके बाद वह खुद क्लैप लेकर लोगों को बताती नजर आ रही हैं. इसी बीच शूटिंग में सारा अली खान कास्ट और क्रू के साथ खूब मस्ती करती हैं. वीडियो में सारा अली खान का यह अंदाज देखकर कोई भी उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाएगा. एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर किसी ने ब्यूटीफुल, किसी ने हार्ट तो किसी फैन ने फायर इमोजी के जरिए अपना रिएक्शन दिया है. 

अर्जुन कपूर की 'पानीपत' ने तीसरे दिन मचाया धमाल, कमा डाले इतने करोड़

I can't believe it's been a year since everyone met Mukku for the first time. Kedarnath has been and will always remain an integral part of me. Thank you @gattukapoor and @kanika.d for making me meet, imbibe and portray Mukku @sushantsinghrajput I truly appreciate all that you did to support me and help me consistently throughout this journey, I couldn't have asked for a better Pithoo to carry me through all of this! Thank you Tushar Sir for shooting this film with so much love @jehanhanda thank you for constantly having your eyes on me and always having my back ???? And thank you to all the people that have accepted me, given me so much love and allowed me to be a humble part of the Indian film industry for a year now! #jaibholenath

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

बता दें कि सारा अली खान  (Sara Ali Khan) जल्द ही 'कूली नंबर वन' (Coolie No. 1) में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म 1 मई, 2020 तक रिलीज हो सकती है. इसके अलावा सारा अली खान इम्तियाज अली की आजकल में भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) भी मुख्य भूमिका निभाएंगे. फिल्मों से इतर सारा अली खान अपनी फोटो और वीडियो को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती हैं. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com