बॉलीवुड एक्टर संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) और नीना गुप्ता (Neena Gupta) का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. इस वीडियो में संजय मिश्रा और नीना गुप्ता ढाबे पर गर्मागर्म पूड़ी-भाजी का लुत्फ लेते नजर आ रहे हैं. यही नहीं, दिलचस्प तो यह है कि दोनों ही मंझे हुए कलाकार कमाल की गायकी भी कर रहे हैं. नीना गुप्ता (Neena Gupta) हाल ही में 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में नजर आई थीं, और उनकी एक्टिंग को खूब पसंद भी किया गया था.
नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) के साथ इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, और लिखा है 'सिर्फ आपको हंसाने के लिए. संजय मिश्रा के साथ ग्वालियर फिल्म जल्द ही आ रही है.' दिलचस्प यह है कि दोनों 'दो दीवाने शहर में' गाना गाते नजर आ रहे हैं. लेकिन अपने अंदाज में. इसमें नीना गुप्ता ने 'दीवाने' की जगह चटोरे जोड़ दिया जा रहा है.
नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) की थ्रिलर फिल्म 'ग्वालियर (Gwalior)' को राजीव बर्नवाल और जसपाल सिंह संधू ने डायरेक्ट किया है. हालांकि नीना गुप्ता की बात करें तो वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और फैन्स को अपनी लॉकडाउन लाइफ से भी रू-ब-रू करा रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं