विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2017

भंसाली ने दिलाया भरोसा, कहा- पद्मावती और अलाउद्दीन के बीच फिल्म में कोई सीन नहीं

भंसाली ने कहा, "दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह द्वारा निभाए गए पात्रों के बीच कोई बातचीत नहीं है." उन्होंने एक वीडियो रिकॉर्डिग से इस बात की घोषणा की है कि रानी पद्मावती और खिलजी के बीच कोई संपर्क नहीं हुआ है. 

भंसाली ने दिलाया भरोसा, कहा- पद्मावती और अलाउद्दीन के बीच फिल्म में कोई सीन नहीं
1 दिसंबर को रिलीज होगी 'पद्मावती'
नई दिल्ली: फिल्मकार संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' शुरुआत से ही विवादों में हैं. दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर इस फिल्म का कर्णी सेना ने जमकर विरोध किया था. इतना ही नहीं फिल्म के सेट पर तोड़-फोड़ होने का भी मामला सामने आया था. विवाद की जड़ रानी पद्मावती और सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी के बीच फिल्माएं जाने वाले सीन्स थे. लेकिन भंसाली ने उन अफवाहों का खंडन किया है, जिनमें कहा गया है कि आगामी फिल्म 'पद्मावती' में रानी पद्मावती और आक्रमणकारी अल्लाउद्दीन खिलजी के बीच रोमांटिक ड्रीम सीक्वेंस है. 

पढ़ें: ब्रेकअप की खबरों के बीच एक-दूसरे पर यूं KISSES बरसा रहे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह
 
deepika padukone youtube

भंसाली ने कहा, "दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह द्वारा निभाए गए पात्रों के बीच कोई बातचीत नहीं है." उन्होंने एक वीडियो रिकॉर्डिग से इस बात की घोषणा की है कि रानी पद्मावती और खिलजी के बीच कोई संपर्क नहीं हुआ है. 

पढ़ें: दीपिका पादुकोण से पूछा, 'मैडम आपकी फीस कितनी है', तो यह जवाब दे गईं 'पद्मावती'

भंसाली के करीबी एक सूत्र ने कहा, "हम इस बात को साफ कर रह रहे हैं कि दीपिका और रणवीर में कोई ड्रीम सीक्वेंस नहीं है. उन्होंने एक दिन भी 'पद्मावती' की शूटिंग साथ नहीं की. हमें नहीं पता कि दोनों के साथ होने की अफवाह किसने शुरू की." उन्होंने कहा, "यह अफवाह परियोजना के लिए हानिकारक साबित हुई और भंसाली इससे बहुत आहत हुए."
 
ranveer singh padmavati youtube

पढ़ें: हर तरफ हो रही दीपिका पादुकोण की 'सौतन' की चर्चा, 'घूमर' गाने से बटोरी सुर्खियां

फिल्मफेयर के लिए एक नवीनतम साक्षात्कार में रणवीर सिंह ने यह भी कहा था कि दीपिका के साथ उनका कोई दृश्य नहीं है. बता दें, 'पद्मावती' 1 दिसंबर को रिलीज होगी.

VIDEO: 'पद्मावती' फिल्‍म मामला : राजस्‍थान सरकार की विज्ञप्ति पर विवाद​ ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com