विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2025

माधुरी दीक्षित को पड़े एक थप्पड़ की वजह से हिट हुई थी फिल्म! फ्लॉप एक्टर रातोंरात बन गया हीरो

माधुरी दीक्षित को एक थप्पड़ पड़ा तो दर्शकों ने इतनी तालियां पीटीं कि फिल्म हिट हो गई. साथ ही साथ एक नए एक्टर का करियर भी बन गया.

माधुरी दीक्षित को पड़े एक थप्पड़ की वजह से हिट हुई थी फिल्म! फ्लॉप एक्टर रातोंरात बन गया हीरो
थप्पड़ से हिट हुई फिल्म!
Social Media
नई दिल्ली:

90 के दशक के सबसे सफल फिल्म फिल्म मेकर्स में से एक थे इंद्र कुमार और उन्होंने माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), अनिल कपूर, अजय देवगन और आमिर खान जैसे सितारों के साथ काम किया. हाल ही में उन्होंने अपनी 1995 की हिट फिल्म राजा से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली घटना शेयर की कि कैसे एक थप्पड़ की वजह से खतरे में पड़ी उनकी फिल्म हिट हो गई. इस सीन में संजय कपूर माधुरी दीक्षित को थप्पड़ मारते हैं. इस सीन ने दर्शकों से खूब तालियां बटोरीं और एक्टर को क्रिटिसाइज करने वाले लोगों ने भी उनके लिए तालियां बजाईं.

सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक नए इंटरव्यू में इंद्र कुमार ने शेयर किया कि संजय कपूर (Sanjay Kapoor) जिन्होंने प्रेम से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की कुछ खास तारीफ हासिल नहीं कर पाए थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ढीली रही. इसके बाद उन्हीं के साथ इंद्र कुमार की राजा आ रही थी. इसलिए कई लोगों ने बॉक्स ऑफिस पर कुमार की फिल्म के अच्छा परफॉर्म करने पर शक जताया. फिल्म की परफॉर्मेंस पर डाउट करने वालों में खुद इंद्र कुमार भी शामिल थे.

उन्होंने शेयर किया, "लोगों ने मेरा मजाक उड़ाना शुरू कर दिया. यहां तक कि मैंने भी उम्मीद खो दी. मेरे मन में, मैंने सोचा, 'इंद्र कुमार इसे अपनी आखिरी फिल्म समझो. इसके बाद चलो हरिद्वार चलते हैं.'" लेकिन फिल्म एक बड़ी सक्सेस साबित हुई. कुमार ने इस प्रोजेक्ट को बचाने का क्रेडिट माधुरी दीक्षित, कोरियोग्राफर सरोज खान और फिल्म के लेखकों को दिया. उन्होंने बताया कि उन्होंने एक बार मुंबई के नोवेल्टी थिएटर में फिल्म देखी थी और वे हैरान रह गए थे क्योंकि वही लोग जिन्होंने कुछ हफ्ते पहले कपूर की आखिरी रिलीज पर उनको क्रिटिसाइज किया था उनके लिए ताली बजा रहे थे.

उस पल को याद करते हुए उन्होंने बताया कि माधुरी का किरदार संजय के ऑन-स्क्रीन भाई पर बद्तमीजी करने का आरोप लगाता है लेकिन उस पर यकीन करने के बजाय संजय का किरदार अपने भाई की साइड लेते हुए उसे थप्पड़ मार देता है.

"जब मैं नोवेल्टी (थिएटर) में फिल्म देख रहा था तो वही लोग जो संजय कपूर की पिछली फिल्म के लिए उनका मजाक उड़ा रहे थे उस सीन पर उनके लिए ताली बजा रहे थे जहां वे माधुरी दीक्षित को थप्पड़ मारते हैं." कुमार ने बताया, जिन्होंने उस पल स्क्रिप्ट की ताकत देखी. बता दें कि राजा 2 जून, 1995 को रिलीज हुई थी और इसमें माधुरी दीक्षित और संजय कपूर, परेश रावल, मुकेश खन्ना, दलीप ताहिल, रीता भादुड़ी और हिमानी शिवपुरी जैसे कलाकारों ने अहम किरदार निभाए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com