
संजय दत्त (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
दिग्गज अभिनेता संजय दत्त ने मल्टी-स्टारर कॉमेडी फिॅल्म 'ब्लॉकबस्टर' के लिए करार किया है. उनका कहना है कि कॉमेडी उनकी पसंदीदा शैली है. संजय ने कहा, मुझे हमेशा कॉमेडी पसंद है. यह शैली मुझे सहज महसूस कराती है. 'ब्लॉकबस्टर' का स्तर बहुत बड़ा है और मल्टीस्टारर फिल्म हमेशा दर्शकों के साथ अच्छी तरह जुड़ पाती है. इस फिल्म का निर्देशन अजय अरोड़ा और लवली अरोड़ा करेंगे. फिल्म के निर्माता संदीप सिंह हैं. सिंह ने कहा कि संजय के साथ कॉमेडी बनाना सपना रहा है, जिन्हें वह प्यार से बाबा कहते हैं. निर्देशक ने बताया कि उनके लिए यह एक विशाल अवसर है.
'देसी बॉयज' की इस एक्ट्रेस का छलका दर्द, बोलीं- ब्रेक लेने से मेरे करियर को नुकसान हुआ
उन्होंने कहा, राजकुमार हिरानी से लेकर डेविड धवन तक जिस भी निर्देशक ने संजय के साथ शुरुआत की है, उसने शानदार सफलता हासिल की है. हम बहुत उत्साहित हैं, क्योंकि हम अपनी पहली फिल्म में संजय को निर्देशित करेंगे.
'ब्लॉकबस्टर' की ज्यादातर शूटिंग मॉरीशस में होगी और फिल्म की शूटिंग अप्रैल में शुरू होगी. फिल्म को साजिद फरहाद ने लिखा है. इससे पहले वह 'गोलमाल', 'हाउसफुल 2' और 'धमाल रिटर्न्स' पर काम कर चुके हैं.
VIDEO: 'भूमि' में संजय दत्त का दमदार अभिनय लेकिन नयापन नहीं
(इनपुट आईएएनएस से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
'देसी बॉयज' की इस एक्ट्रेस का छलका दर्द, बोलीं- ब्रेक लेने से मेरे करियर को नुकसान हुआ
उन्होंने कहा, राजकुमार हिरानी से लेकर डेविड धवन तक जिस भी निर्देशक ने संजय के साथ शुरुआत की है, उसने शानदार सफलता हासिल की है. हम बहुत उत्साहित हैं, क्योंकि हम अपनी पहली फिल्म में संजय को निर्देशित करेंगे.
#NewsAlert: Sanjay Dutt is back in his comic avatar... Will star in Sandeep Singh's next film, titled #Blockbuster... An ensemble multi-starrer... Goes on floors soon. pic.twitter.com/YlQfrvxupd
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 21, 2018
'ब्लॉकबस्टर' की ज्यादातर शूटिंग मॉरीशस में होगी और फिल्म की शूटिंग अप्रैल में शुरू होगी. फिल्म को साजिद फरहाद ने लिखा है. इससे पहले वह 'गोलमाल', 'हाउसफुल 2' और 'धमाल रिटर्न्स' पर काम कर चुके हैं.
VIDEO: 'भूमि' में संजय दत्त का दमदार अभिनय लेकिन नयापन नहीं
(इनपुट आईएएनएस से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं