विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2023

संजय दत्त बने रावण, संजू बाबा की आवाज सुन भूल जाएंगे आदिपुरुष के सैफ अली खान को

संजय दत्त की आवाज अब आप रावण के किरदार में सुन सकते हैं. संजय दत्त ने खुद इस संबंध में अपने इंस्टा हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो रावण के संवादों को दमदार अंदाज में पेश कर रहे हैं.

संजय दत्त बने रावण, संजू बाबा की आवाज सुन भूल जाएंगे आदिपुरुष के सैफ अली खान को
अब रावण की दमदार आवाज बनेंगे संजू बाबा
नई दिल्ली:

Sanjay Dutt Becomes Ravan: आदिपुरुष में रावण बने सैफ अली खान को देखकर और सुनकर अधिकांश दर्शक खासे नाराज हुए. नाराजगी की वजह भी वाजिब थी न तो रावण को वही पारंपरिक लुक दिया गया जो दर्शकों के मन में बसा है और न ही ऐसे डायलॉग्स दिए गए कि रावण की छवि दमदार नजर आ सके. उस आवाज और लुक को अब तक भुला न पाए हों तो आप रावण की आवाज बने संजय दत्त को सुन सकते हैं. जिसे सुनकर आप न सिर्फ सैफ अली खान को भुला देंगे बल्कि वो नाराजगी भी काफूर हो जाएगी जो आदिपुरुष को देखकर हुई होगी. अब आपको बताते हैं कि संजय दत्त रावण क्यों और कहां बने हैं.

रावण की दमदार आवाज

संजय दत्त की आवाज अब आप रावण के किरदार में सुन सकते हैं. संजय दत्त ने खुद इस संबंध में अपने इंस्टा हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो रावण के संवादों को दमदार अंदाज में पेश कर रहे हैं. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए संजय दत्त ने अपने इंस्टा हैंडल पर लिखा है कि अच्छे और बुरे की जंग में हमेशा वो सोच ही होती है जो तय करती है कि अच्छा क्या है और बुरा क्या है. इस वीडियो की शुरुआत में जो कैप्शन दिखता है उसके मुताबिक ये तब की कहानी है जब रावण, रावण नहीं था. एक विद्वान राजा, रावण कैसे बना ये संजय दत्त की आवाज में सुना जा सकता है.

कहां सुन सकते हैं संजय दत्त की आवाज?

संजय दत्त ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जानकारी शेयर की है उसके मुताबिक रावण राइजिंग के नाम से आ रही एक ऑडियो एल्बम में उनकी आवाज सुनी जा सकती है. इस एल्बम में शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर ने रावण के युवा रूप को अपनी आवाज दी है. ये हिंदी ऑडिबल ऑरिजनल ऑडिबल_इन पर सुना जा सकता है. जिसमें रावण के अलग ही पहलू को छूने और बताने की कोशिश की जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com