विज्ञापन

टाइगर और पठान की तरह बॉक्स ऑफिस पर फिर दिखेगा जलवा, 25 साल बाद साथ दिखेंगे संजय दत्त-सलमान खान

संजय दत्त ने खुद इस बात की जानकारी शेयर की है. अपनी अपकमिंग मूवी से जुड़े एक इवेंट में संजय दत्त ने बताया कि वो किस तरह की मूवी में सलमान खान के साथ नजर आने वाले हैं.

टाइगर और पठान की तरह बॉक्स ऑफिस पर फिर दिखेगा जलवा, 25 साल बाद साथ दिखेंगे संजय दत्त-सलमान खान
25 साल बाद एक साथ नजर आएंगे संजय-सलमान, ऐसी होगी फिल्म
नई दिल्ली:

संजय दत्त और सलमान खान ने एक साथ कुछ मूवीज में काम किया है. दोनों की ही केमेस्ट्री पर्दे पर लोगों को खासी पसंद आई थी. वैसे दोनों रियल लाइफ में भी बहुत अच्छे दोस्त हैं. रील लाइफ में भी पर्दे पर दोनों का साथ लोगों को काफी पसंद आता है. एक बार फिर ये दोनों सितारे एक साथ नजर आ सकते हैं. संजय दत्त ने खुद इस बात की जानकारी शेयर की है. अपनी अपकमिंग मूवी से जुड़े एक इवेंट में संजय दत्त ने बताया कि वो किस तरह की मूवी में सलमान खान के साथ नजर आने वाले हैं.


25 साल बाद जमेगी जोड़ी


संजय दत्त हाल ही में अपनी मूवी द भूतनी से जुड़े एक इवेंट में शामिल हुए थे. इस इवेंट में उनसे सवाल हुआ कि सलमान खान के साथ अब वो कब दिखाई देंगे. तब संजय दत्त ने कहा कि करीब 25 साल बाद वो अपने दोस्त और छोटे भाई सलमान खान के साथ एक बार फिर नजर आने वाले हैं. लेकिन इस बार वो जिस किस्म की मूवी में साथ में दिखेंगे, वो मूवी अलग जोनर की होगी. इस बार सलमान खान और संजय दत्त एक साथ एक्शन अवतार में दिखेंगे. और, जिस तरह से संजय दत्त ने फिल्म के बारे में बताया है ये भी लगता है कि दोनों आमने सामने भी हो सकते हैं.


इन फिल्मों में दिखे साथ
आपको बता दें कि सलमान खान और संजय दत्त एक साथ साजन और चल मेरे भाई मूवी में दिख चुके हैं. इसमें से साजन मूवी एक रोमांटिक मूवी थी. जो संजय दत्त, सलमान खान और माधुरी दीक्षित के बीच के लव ट्रायंगल पर बेस्ड थी. और, दूसरी मूवी चल मेरे भाई एक कॉमेडी मूवी थी. जिसमें दोनों के साथ करिश्मा कपूर नजर आई थीं. अब दोनों के साथ वाली तीसरी फिल्म रोमांटिक या कॉमेडी फिल्म न हो कर एक एक्शन मूवी होगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: