सानिया मिर्जा
नई दिल्ली:
टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा अक्सर अपने खेल के साथ अन्य वजहों से भी सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में वे नेहा धूपिया के शो #NoFilterNeha – Season 2 में आईं और उन्होंने टीवी एक्ट्रेस के साथ अपने जीवन के राज और दिलचस्प बातों को साझा किया. नेहा धूपिया ने जब सानिया मिर्जा से पूछा कि क्या वे लिएंडर पेस को कोई सुझाव या राय देना चाहेंगी तो सानिया मिर्जा ने साफ कहा कि वे उन्हें कोई राय या कुछ भी नहीं कहना चाहतीं. इसके बाद सानिया मिर्जा ने अपनी पार्टी लाइफ के बारे में यह खुलासा किया.
Video: सानिया मिर्जा से खास बातचीत
यह भी पढ़ेंः 'बिल्ला शराबी' बन सुनील ग्रोवर का कपिल शर्मा को मैसेज...? हम नहीं ट्विटर कह रहा है
उनसे जब पार्टी करने के बारे में पूछा गया तो सानिया मिर्जा ने चौंकाने वाले राज खोला. उन्होंने नेहा को बताया, “मैं ज्यादा पार्टियां नहीं करती. मैं थोड़ी बहुत पार्टी करती हूं. ‘अन्य पार्टियों’ की अपेक्षा मेरी पार्टी काफी शालीन होती है. न तो मैं ड्रिंक करती हूं और न ही स्मोक. लेकिन मुझे एक ही चीज की लत है, और वह है शीशा (हुक्का). मुझे एक इसी चीज की लत है. मेरी पार्टी में शीशा जरूर होता है क्योंकि यही एक समय होता है जब मैं इसका इस्तेमाल करती हूं.”
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Video: सानिया मिर्जा से खास बातचीत
यह भी पढ़ेंः 'बिल्ला शराबी' बन सुनील ग्रोवर का कपिल शर्मा को मैसेज...? हम नहीं ट्विटर कह रहा है
उनसे जब पार्टी करने के बारे में पूछा गया तो सानिया मिर्जा ने चौंकाने वाले राज खोला. उन्होंने नेहा को बताया, “मैं ज्यादा पार्टियां नहीं करती. मैं थोड़ी बहुत पार्टी करती हूं. ‘अन्य पार्टियों’ की अपेक्षा मेरी पार्टी काफी शालीन होती है. न तो मैं ड्रिंक करती हूं और न ही स्मोक. लेकिन मुझे एक ही चीज की लत है, और वह है शीशा (हुक्का). मुझे एक इसी चीज की लत है. मेरी पार्टी में शीशा जरूर होता है क्योंकि यही एक समय होता है जब मैं इसका इस्तेमाल करती हूं.”
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं