
बॉलीवुड में कई एक्टर्स हैं, जिनके बड़े-छोटे भाईयों ने भी फिल्मी पर्दे पर किस्मत आजमाई, लेकिन सफल नहीं हो सके. इसमें धर्मेंद और दिलीप कुमार के भाई भी शामिल हैं, जिन्हें आज कोई भी नहीं जानता है. वहीं, धर्मेंद्र और दिलीप कुमार ने हिंदी सिनेमा में वो नाम कमाया है, जिसे भुला पाना मुश्किल है. हिंदी सिनेमा में एक ऐसा भी स्टार था, जिसके तीन छोटे भाईयों ने भी फिल्मों में किस्मत आजमाई थी. दरअसल, पठान फैमिली के फिरोज खान और उनके छोटे भाई संजय खान के बारे में तो सब जानते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि फिरोज खान के दो और छोटे सगे भाई (अकबर और समीर खान) हैं, जिनको वो पहचान नहीं मिली, जो फिरोज और संजय को मिली. यहां हम बात करेंगे फिरोज खान के सबसे छोटे भाई समीर खान की, जिनकी आवाज सुनने के बाद दर्शक धोखा खा गए थे.
दर्शक खा गये थे धोखा
बता दें, फिरोज खान चार भाईयों में सबसे बड़े थे. वहीं, उनके सबसे छोटे भाई समीर खान दिखने में संजय खान जैसे हैं, लेकिन उनकी आवाज फिरोज खान से मिलती-जुलती है. समीर ने विनोद खन्ना, शत्रुघ्न सिन्हा और मुमताज स्टारर फिल्म प्यार का रिश्ता में काम किया था. इस फिल्म में समीर खान को देख दर्शक चौंक उठे थे. दरअसल, लोगों को समीर खान की आवाज फिरोज खान से मिलती-जुलती लगी थी, लेकिन दर्शकों को बाद में पता चला कि वह फिरोज खान के ही भाई हैं. समीर को मीना कुमारी की आखिरी फिल्म गोमती के किनारे में बतौर एक्टर देखा गया था. इसके बाद रामसे ब्रदर्स की अंधेरा में भी बतौर एक्टर नजर आए थे. समीर खान को आखिरी बार फिल्म कातिल कौन (1980) में देखा गया था. समीर ने फिल्म मस्तान दादा में भी काम किया था.
अब कहां हैं फिरोज खान के भाई ?
फिल्म इंडस्ट्री छोड़ एक्टर फरदीन खान के सबसे छोटे चाचा समीर खान रियल एस्टेट बिजनेस से जुड़ गए और यहां उन्होंने पैसे के साथ-साथ खूब नाम भी कमाया. बता दें, समीर खान का असली नाम अहमद खान था. उनकी शादी निराम खान से हुई. इस शादी से समीर को दो बेटियां हुईं. समीर अब फैमिली और भाईयों के साथ बेंगलुरु में रहते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं