
सलमान खान से एक एड करवाने में करोड़ों रुपये खर्च करने पड़ते हैं. जाहिर है हर ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए सलमान खान भारी भरकम फीस लेते ही होंगे. लेकिन सारा अली खान ने बहुत प्यार से सलमान खान से अपने कुछ मजेदार प्रोड्क्ट्स की ब्रैंडिंग करवा ली. सलमान खान ने भी बहुत हंसते हंसते सारा अली खान का साथ दिया. लेकिन इस दौरान सारा अली खान ने एक गलती कर दी. उन्होंने सलमान खान को भाई बोल दिया. इसके बाद सलमान खान ने उन्हें साफ कर दिया कि उनके हाथ से अब फिल्म निकल चुकी है.
भाई कहने पर सलमान ने क्या कहा?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सलमान खान के साथ सारा अली खान नजर आ रही हैं. सारा अली खान उनके सामने आते ही कहती हैं कि सलमान भाई. इस पर सलमान खान उन्हें टोकते हैं और कहते हैं कि वो सारा अली खान के मम्मी पापा के दोस्त हैं. इसलिए उनके भाई नहीं हो सकते अब सारा अली खान कहती हैं कि बड़ा भाई. उस के बाद वो सलमान खान को बातों ही बातों में अंकल कह देती हैं. ये सुनकर सलमान खान कहते हैं कि अब तुम्हारे हाथ से पिक्चर गई. ये सुनकर सारा अली खान पूछती हैं कि ऐसा क्यों. सलमान खान कहते हैं कि भाई बोलोगी तो बहन का रोल है. अंकल बोलोगो तो भतीजी का रोल है. जवाब में सारा अली खान कहती हैं सलमान बॉस. ये सुनकर सलमान खान कहते हैं कि पिक्चर कनफर्म.
सारा के मजेदार प्रोडक्ट्स
अवॉर्ड शो की होस्टिंग के इस वायरल वीडियो में सारा अली खान, सलमान खान को बताती हैं कि उन्होंने कुछ प्रोड्क्ट्स लॉन्च किए हैं. इसके बाद वो सलमान खान से परमिशन लेकर पहले प्रोडक्ट बुलवाती हैं. इस प्रोडक्ट का नाम है टनटनाटन बाम. इसके बाद उन्होंने अगला प्रोड्क्ट लॉन्च किया धो धाला वॉशिंग पाउडर और तीसरा प्रोडक्ट लॉन्च किया स्नोर वेल मेटरेस. दिलचस्प बात ये थी कि तीनों प्रोडक्ट लॉन्च करते हुए सारा अली खान ने सलमान खान के सॉन्ग की पैरोडी भी तैयार की. इस पर दोनों ने जमकर डांस भी किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं