विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2024

8 साल बाद फिर से स्क्रीन पर जादू बिखेरेंगे सलमान खान और सूरज बड़जात्या, फैन्स बोले- प्रेम का इंतजार है

सलमान खान और सूरज बड़जात्या का साथ में अगले सहयोग का हमेशा लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है. हालांकि पिछले साल इस जोड़ी ने कन्फर्म किया था कि वे प्रेम रतन धन पायो (2015) के आठ साल बाद अपने पांचवें सहयोग के लिए फिर से साथ आ रहे हैं.

8 साल बाद फिर से स्क्रीन पर जादू बिखेरेंगे सलमान खान और सूरज बड़जात्या, फैन्स बोले- प्रेम का इंतजार है
सूरज बड़जात्या के साथ फिर काम करेंगे सलमान खान
नई दिल्ली:

सबसे बड़ी और सबसे सफल डायरेक्टर-एक्टर जोड़ी सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) और सलमान खान (Salman Khan) ने अब तक कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. इसमें मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन और प्रेम रतन धन पायो शामिल है. ऐसे में सलमान खान और सूरज बड़जात्या का साथ में अगले सहयोग का हमेशा लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है. हालांकि पिछले साल इस जोड़ी ने कन्फर्म किया था कि वे प्रेम रतन धन पायो (2015) के आठ साल बाद अपने पांचवें सहयोग के लिए फिर से साथ आ रहे हैं और उनकी अपकमिंग परियोजना बड़े पैमाने पर बनाई जाने वाली है. अब इस पर एक ताजा अपडेट सामने आई है.

अगले 26 महीनों तक बिजी हैं सलमान खान 

सूत्र के अनुसार, "सूरज बड़जात्या और सलमान खान एक बड़े विज़न और बड़े पैमाने के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं और उससे उन्हें काफी उम्मीदें है. सूरज बड़जात्या सुपरस्टार के साथ सहयोग करने से पहले एक फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं और जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सलमान भी अगले 26 महीनों तक एकदम बिजी हैं".

फैंस बेसब्री से कर रहे हैं इंतजार 

खैर, लेकिन लंबे समय के बाद सलमान खान और सूरज बड़जात्या के इस सहयोग ने वाकई लोगों को एक्साइट कर दिया है. ऐसे में अब हर किसी को इसका इंतजार रहेगा क्योंकि पिछले कुछ सालों में उन्होंने जिस तरह की ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, वह वास्तव में उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए उत्सुक्ता बढ़ाने के लिए काफी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com