विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2019

'दबंग 3' में शर्टलेस क्लाइमैक्स सीक्वेंस के लिए सलमान खान ने यूं की तैयारी, भाईजान का रूटीन कर देगा हैरान

सलमान खान (Salman Khan) ने 'दबंग 3 (Dabangg 3)' के लिए जबरदस्त अंदाज में मेहनत की है, और फिल्म के क्लाइमैक्स सीन के लिए तो उन्होंने कोई कोर-कसर छोड़ी ही नहीं है. जानें किस तरह की भाईजान ने तैयारी...

'दबंग 3' में शर्टलेस क्लाइमैक्स सीक्वेंस के लिए सलमान खान ने यूं की तैयारी, भाईजान का रूटीन कर देगा हैरान
'दबंग 3' के लिए सलमान खान (Salman Khan) ने यूं की तैयारी
नई दिल्ली:

सलमान खान (Salman Khan) ने 'दबंग 3 (Dabangg 3)' के लिए जबरदस्त अंदाज में मेहनत की है, और फिल्म के क्लाइमैक्स सीन के लिए तो उन्होंने कोई कोर-कसर छोड़ी ही नहीं है. 'दबंग 3 (Dabangg 3)' के क्लाइमैक्स सीक्वेंस का बड़ा हिस्सा मई में शूट किया गया था जिसमें सलमान खान (Salman Khan) और किच्चा सुदीप फाइट करते नजर आएंगे. अब बताया जा रहा है कि बचे हुए क्लाइमैक्स सीक्वेंस की शूटिंग अगले हफ्ते मुंबई में की जाएगी जिसमें सलमान शर्टलेस नजर आएंगे , जिसके लिए सलमान खान (Salman Khan) काफी  मेहनत कर रहे हैं.

Saaho Box Office Collection Day 11: बाहुबली प्रभास की फिल्म 'साहो' का 11वें दिन भी जादू बरकरार, कमा डाले इतने करोड़

Chhichhore Box Office Collection Day 4: सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'छिछोरे' की बंपर कमाई जारी, चौथे दिन कमाए इतने करोड़

मई में, सुदीप ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी थी कि उनके और सलमान खान (Salman Khan) के बीच एक शर्टलेस फाइट सीक्वेंस देखने को मिलेगा. अब मिली जानकारी के अनुसार, यह एक लंबा सीन होगा. सलमान खान (Salman Khan) ने क्लाइमेक्स सीक्वेंस के एक हिस्से के लिए छह महीने से अधिक समय तक तैयारी की थी, जिसकी शूटिंग इस महीने की जाएगी. वह इसके लिए अपनी परफेक्ट बॉडी से प्रशंसकों से रू-ब-रू होना चाहते थे. इस सीक्वेंस में फाइटिंग भी शामिल है जिसके लिए सुपरस्टार ट्रेनिंग ले रहे हैं.

KBC Written Update: पहले सवाल पर ही लाइफ लाइन का इस्तेमाल करने वाले प्रतियोगी ने खेला शानदार खेल, पहुंचे 1 करोड़ के सवाल पर

फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, 'दबंग की आखिरी किस्त और आगामी फिल्म के बीच सात साल का अंतर है, जो इस साल रिलीज होने के लिए तैयार है. कुछ सीक्वेंस के लिए सलमान को युवा दिखने की जरूरत थी और शर्टलेस क्लाइमेक्स सीक्वेंस के साथ वे एक बार फिर दबंग अवतार में  नजर आएंगे. वे अपने प्रशंसकों की अपेक्षाओं को बखूबी समझते हैं और जब से फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है, उन्होंने अपनी बॉडी पर काम करना शुरू कर दिया है और अपने दिनचर्या में कई कठिन एक्सरसाइज शामिल की है.'

कैंसर को हराकर 11 महीने 11 दिन बाद भारत लौटे ऋषि कपूर, ट्वीट कर यूं जताई खुशी

सलमान खान (Salman Khan) ने अपने दैनिक दिनचर्या में भारी वजन उठाना, दौड़ना, तैरना और साइकिल चलाना शामिल किया है. इतना ही नहीं, मई एवं जून के महीनों में अपने खानपान में थोड़ा बदलाव किया था, उसी समय क्लाइमेक्स का मुख्य भाग फिल्माया गया था. सूत्रों ने आगे बताया, 'ऐसे कई दिन थे जब वह अपना वेट लिफ्टिंग सेशन सुबह करते थे और फिर अपनी एक्सरसाइज के एक हिस्से के रूप में, वह अपनी साइकिल पर फिल्म सिटी की दूरी तय करते थे जहां वह शूटिंग कर रहे थे.'

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com