
सलमान खान (Salman Khan) अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर (Sikandar) को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं. ईद पर उनकी फिल्म रिलीज होगी. पिछले साल सलमान खान की ईद पर कोई फिल्म रिलीज़ नहीं हुई थी. उन्हें आखिरी बार 2023 में टाइगर 3 में देखा गया था. सिकंदर की रिलीज़ से पहले 26 मार्च को सलमान खान ने मुंबई में प्रेस से बात की. लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से लगातार खतरों के बीच सलमान खान की सुरक्षा के मद्देनजर बातचीत के दौरान कैमरे की अनुमति नहीं थी. सलमान खान की सिकंदर को इस हफ़्ते मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की एल2: एम्पुरान से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है. जब NDTV ने सलमान से साउथ बनाम बॉलीवुड कंट्रोवर्सी के बारे में पूछा गया, तो सलमान ने दिलचस्प बात कही.
उनसे पूछा गया, एम्पुरान आपकी फिल्म से ठीक तीन दिन पहले रिलीज़ हो रही है. पृथ्वीराज, सुकुमारन ने आपको शुभकामनाएं दीं. एम्पुरान के बारे में आपका क्या कहना है? तब सलमान खान ने कहा, मैं उन्हें एक अभिनेता के तौर पर पसंद करता हूं. पृथ्वीराज इसे निर्देशित कर रहे हैं और मुझे पता है कि यह एक बेहतरीन फिल्म होगी. सिकंदर के बाद जाट भी आ रही है. मैं चाहता हूं कि वे सभी अच्छा करें. यह वाकई बहुत बढ़िया है. मैं चरण (राम चरण) और तारक (जूनियर एनटीआर) को जानता हूं. वे मेरे सामने बड़े हुए हैं. उनमें से ज़्यादातर ने मेरे अभिनेता के तौर पर सफ़र शुरू करने के एक या दो साल बाद फ़िल्में करना शुरू किया. मैं वेंकी (दग्गुबाती वेंकटेश) को बहुत अच्छी तरह जानता हूं. हमने साथ काम किया है और अब 30-35 सालों से दोस्त हैं. मैं चिरू (चिरंजीवी) को जानता हूं, क्योंकि मैंने उनके साथ थम्स अप का विज्ञापन किया था.
मैंने बहुत से साउथ अभिनेताओं के साथ काम किया है. वास्तव में, मैं अपनी पीढ़ी का पहला हिंदी फ़िल्म अभिनेता था, जिसने साउथ निर्देशकों के साथ काम करना शुरू किया. मैंने एक समय में चार-पांच साउथ निर्देशकों के साथ काम किया है. यहां तक कि अभिनेत्रियां से भी मेरे अच्छे संबंध हैं.
सलमान से पूछा गया , साउथ के निर्देशक हिंदी फिल्म निर्माताओं से किस तरह अलग हैं? इसके जवाब में सलमान ने कहा कि तकनीकी रूप से वे बहुत उन्नत हैं और भावनात्मक रूप से वे बहुत विकसित हैं. वे कहीं और से विचार और कहानियां नहीं लेते. वे अपनी खुद की कहानियां बनाते हैं. इसके बाद उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि साउथ में जो भी फिल्में बनाते हैं, वे सभी अच्छी होती हैं.बॉलीवुड में आपको केवल वही फिल्में याद रहती हैं जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती हैं. वहां भी हफ़्ते में 2-3 पिक्चर बनती हैं, लेकिन वे कुछ खास नहीं करती हैं. मंत्र हर जगह एक ही है. अगर आप अच्छी फिल्में बनाते हैं, तो वे चलेंगी.
बता दें कि सिकंदर में साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना सलमान खान के साथ काम कर रही हैं. सलमान के साथ यह उनकी पहली फिल्म है. सलमान खान और रश्मिका के अलावा, इस फिल्म में काजल अग्रवाल, सत्यराज और शरमन जोशी भी लीड रोल में हैं. सिकंदर इस रविवार 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं