विज्ञापन
This Article is From May 28, 2018

Race 3: Heeriye की शूटिंग पर जैकलीन के डांस स्टेप देख सलमान बोले, बेबी को रिहर्स करवाओ...

सलमान खान की 'रेस 3' के हिट गाने Heeriye से एंटरटेन करने के बाद इसके निर्माताओं ने अब गाने के निर्माण के दौरान हुए मस्ती मजाक का वीडियो जारी किया है.

Race 3: Heeriye की शूटिंग पर जैकलीन के डांस स्टेप देख सलमान बोले, बेबी को रिहर्स करवाओ...
Race 3 में जैकलीन फर्नांडिस और सलमान खान
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
15 जून को रिलीज होगी 'रेस 3'
रेमो डीसूजा हैं डायरेक्टर
एक्शन से भरपूर है फिल्म
नई दिल्ली: सलमान खान की 'रेस 3' के हिट गाने Heeriye से एंटरटेन करने के बाद इसके निर्माताओं ने अब गाने के निर्माण के दौरान हुए मस्ती मजाक का वीडियो जारी किया है. सबको अपनी पेप्पी धुन पर झूमने पर मजबूर करने वाले इस पार्टी नंबर की शूटिंग के दौरान 'रेस 3' की टीम ने बेहद एंजॉय किया था जिसकी गवाही यह मेकिंग वीडियो दे रहा है. Heeriye में फिल्म की मुख्य जोड़ी सलमान खान और जैकलिन फर्नांडिस की सिजलिंग केमिस्ट्री सभी को पसंद आ रही है.  हालांकि, गाने में एक्टर जी जान लगाते हुए नजर आए, खासकर जैकलीन फर्नांडिस जो पोल डांस सेशन के दौरान चोटिल भी हुईं लेकिन वह इसकी शिकायत नहीं कर रही है क्योंकि यह गीत फिल्म से उनका पसंदीदा गीतों में से एक है.

बर्थडे बॉय के साथ फोटो खिंचवा रहे थे ये एक्टर, तभी हुई सलमान की एंट्री और यूं खाना पड़ा धक्का



शाहरुख खान ने शेयर किया बेटे अबराम खान का सबसे बड़ा सीक्रेट, बोले- 5 साल का है पर...

इस गाने को कोरियोग्राफ करने वाले निर्देशक रेमो डिसूजा ने सुपरस्टार सलमान खान के साथ काम करने पर खुशी व्यक्त करते हुए लिखा,"हिरिये एक पेप्पी नंबर है और एक टिपिकल सलमान खान सॉन्ग है. वह अद्भुत हैं, जो भी स्टेप्स आप उन्हें देते हैं वह बखूबी उन्हें निभाते हैं." जैकलीन के बारे में उन्होंने कहा, "जैकलीन का विशेष उल्लेख करना चाहता हूं क्योंकि इस गाने में जैकी ने शानदार पोल डांस किया है."

अजय देवगन के 8 साल के बेटे ने दिखाए ऐसे करतब, देखकर छूट जाएंगे टाइगर श्रॉफ के पसीने...



निरहुआ-आम्रपाली की जोड़ी ने मचाई धूम, 'निरहुआ हिंदुस्तानी' 5 करोड़ के पार

क्लब में फिल्माए गए इस गाने में सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस फंकी म्यूजिक पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. 'रेस 3' न सिर्फ सलमान खान और जैकलिन फर्नांडिस की दूसरी फिल्म है बल्कि यह उनकी दूसरी ईद रिलीज भी होगी.  'रेस 3' में सुपरस्टार सलमान खान, जैकलिन, अनिल कपूर, डेसी शाह, बॉबी देओल और साकिब सलीम जैसे बेहतरीन कलाकार शामिल हैं. रेमो डिसूजा निर्देशित "रेस 3" 2018 की ईद के मौके पर रिलीज होगी.

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: