यह एक्ट्रेस जब एक्टिंग के फील्ड में आई थी तब उसकी उम्र बमुश्किल 10 साल थी लेकिन उनका एक्टिंग टैलेंट और स्किल ऐसा था कि उसे पॉपुलैरिटी और सक्सेस पाने में ज्यादा टाइम नहीं लगा और उसने एक बड़ी ब्लॉकबस्टर में सलमान खान की बहन का रोल निभाया. यह एक्ट्रेस कौन है? जानते हैं ? नहीं जानते तो चलिए एक हिंट देते हैं कि फिल्म में स्वरा भास्कर भी थीं. स्वरा भी सलमान की बहन के रोल में थीं.
कौन हैं आशिका भाटिया ?
आशिका भाटिया ने शोबिज इंडस्ट्री में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने सफर की शुरुआत की. टीवी सीरीज मीरा में अपनी शुरुआत के बाद आशिका ने कुछ रंग प्यार के ऐसे भी, परवरिश और हम तुम और देम जैसे पॉपुलर शो में काम किया. लेकिन यह सूरज आर बड़जात्या की प्रेम रतन धन पायो वाला किरदार था जिसने उन्हें सलमान खान के साथ ऑनस्क्रीन स्पेस शेयर करने का मौका दिया. आशिका को सलमान की ऑन-स्क्रीन बहन राजकुमारी राधिका सिंह का किरदार निभाने के लिए चुना गया था. फिल्म कमर्शियली सफल रही और बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की.
2020 में आशिका ने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया. वजह? आशिका - अपनी वेब सीरीज हम तुम एंड देम की शूटिंग के दौरान एक एक्सिडेंट के दौरान घायल हो गईं. उनके पैर में चोट लग गई थी. इसने उन्हें एक्टिंग से दूर कर दिया. आशिका ने बताया, जब मैं अपनी वेब सीरीज हम तुम एंड देम की शूटिंग कर रही थी तो कूदते समय मेरे पैर में चोट लग गई. इसलिए ऐसा डेढ़ साल हो गया है कि मैंने एक्टिंग में कोई प्रोजेक्ट नहीं लिया है."
इंस्टाग्राम पर 6.5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स के साथ आशिका खुद को एक इन्फ्लुएंसर के तौर पर सेट करने में कामयाब रही हैं. आशिका ने वायरल टिकटॉक वीडियो बनाकर अपना सफर शुरू किया जिसने उनके करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया. एक इन्फ्लुएंसर के तौर पर आशिका फैन्स को अपनी पर्सनल लाइफ की झलक दिखाती हैं और अक्सर अपनी ट्रिप्ल और डेली लाइफ की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं.
अपनी प्रोफेशनल अचीवमेंट के अलावा आशिका ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से कई लोगों को इंप्रेस किया है. आशिका भाटिया ने एक साल के अंदर 12 किलो वजन कम किया था. इससे पहले आशिका को उनके वजन के लिए भारी क्रिटिसिज्म और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. सोशल मीडिया पर भी उन्हें बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा. लेकिन किसी भी चीज ने उन्हें ट्रोल्स का सामना करने, उन्हें सही जवाब देने और अपने सेल्फ कॉन्फिडेंस से अपने फैन्स को इंस्पायर करने से नहीं रोका.
आशिका को बॉडी शेमिंग का सामना करने के अलावा उनके रिश्तों के लिए भी मजाक उड़ाया गया है. वह एक बार इन्फ्लुएंसर सात्विक सांख्यान के साथ रिलेशनशिप में थीं और अपने सबसे अच्छे दोस्त रोशन गुप्ता को डेट कर चुकी हैं. लेकिन अपने दूसरे ब्रेकअप के बाद वह जल्दी से मूव ऑन के लिए आलोचनाओं का शिकार हुईं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं